ETV Bharat / state

बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाले मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक के घर पर हमला, 7 लोग घायल - Rudrapur fight

Udhamsingh nagar crime news उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग भी की. कुछ दिन पहले यहां के एक मदरसे में बच्चियों के साथ एक मौलवी द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. एक युवक बच्चियों के परिवार के साथ उस मामले की पैरवी कर रहा है. युवक का आरोप है कि उसके घर में घुसकर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया.

Udhamsingh nagar crime news
रुद्रपुर अपराध समाचार (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 1:32 PM IST

रुद्रपुर: मदरसे की आड़ में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पीड़ित बच्चियों के परिवार संग पैरवी कर रहे युवक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने घर पर घुस कर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

दो पक्षों में जमकर मारपीट (Video- ETV Bharat)

रुद्रपुर में दो पक्षों में मारपीट: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलसी में दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने गोली भी चलाई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मामला मौलवी प्रकरण से जुड़ा है.

मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक ने लगाया हमले का आरोप: दरअसल मलसी गांव में मदरसे की आड़ में मौलवी द्वारा अनेक नाबालिक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. इसके बाद गांव का रहने वाला नबी हसन बच्चियों के परिवारजनों के साथ मामले की पैरवी कर रहा था. कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से नबी हसन को धमकी भी मिल रही थी. मंगलवार की रात में नबी हसन और मोहम्मद खुर्शीद के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जम कर हाथापाई के साथ साथ पथराव भी हुआ.

मारपीट के दौरान फायरिंग का भी आरोप: आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई. घटना में एक पक्ष से नबी हसन, आयशा, आरिफा, मोहम्मद हसन घायल हुए हैं. परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट करने का आरोप है. दूसरे पक्ष से शहीद अहमद, मोहम्मद यूसुफ, कबीर अहमद घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: जैसे ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली गई. एसएसपी के निर्देश पर मलसी क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद हसन की तहरीर पर कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अहमद, अरबाज अंसारी, मुख्तयार आजम, रियाजुद्दीन, मोहम्मद हुसैन उर्फ बाबू, तैय्यब, इन्तखाब शाहिद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एसपी सिटी ने क्या कहा: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि एक धर्म गुरु द्वारा मदरसे में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत के मामले में रंजिश का मामला सामने आया है. दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मौलवी ने किया बच्चियों का यौन शोषण: इसके अलावा उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने कहा कि आरोपी से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

क्या था मौलवी का मामला: 17 अगस्त 2024 को रुद्रपुर कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी थी. महिला ने बताया कि पीलीभीत का रहने वाला शब्बीर रजा मौलवी है. वो रुद्रपुर के मलसी गांव में अवैध रूप से मदरसा चलाता है. मदरसे में मौलवी दीनी उर्दू की तालीम देने का दावा करता है. स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे उर्दू तालीम हासिल करने मदरसे में जाते हैं.

आरोप है कि मौलवी कुछ घंटे तालीम देने के बाद बड़े बच्चों को तो घर भेज देता है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ कमरे में गंदा काम करता है. आरोप है कि मौलवी कमरे में बच्चियों को अश्लील वीडियो भी दिखाता है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी मौलवी जिन्न का डर दिखाकर बच्चियों के साथ यौन शोषण करता है.

उत्तराखंड महिला आयोग ने लिया संज्ञान: इस मामले का संज्ञान उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी लिया. उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करके दोषी को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए. अब ताजा घटना ने पुलिस के सामने नया सवाल खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें:

रुद्रपुर: मदरसे की आड़ में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पीड़ित बच्चियों के परिवार संग पैरवी कर रहे युवक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने घर पर घुस कर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

दो पक्षों में जमकर मारपीट (Video- ETV Bharat)

रुद्रपुर में दो पक्षों में मारपीट: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलसी में दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने गोली भी चलाई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मामला मौलवी प्रकरण से जुड़ा है.

मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक ने लगाया हमले का आरोप: दरअसल मलसी गांव में मदरसे की आड़ में मौलवी द्वारा अनेक नाबालिक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. इसके बाद गांव का रहने वाला नबी हसन बच्चियों के परिवारजनों के साथ मामले की पैरवी कर रहा था. कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से नबी हसन को धमकी भी मिल रही थी. मंगलवार की रात में नबी हसन और मोहम्मद खुर्शीद के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जम कर हाथापाई के साथ साथ पथराव भी हुआ.

मारपीट के दौरान फायरिंग का भी आरोप: आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई. घटना में एक पक्ष से नबी हसन, आयशा, आरिफा, मोहम्मद हसन घायल हुए हैं. परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट करने का आरोप है. दूसरे पक्ष से शहीद अहमद, मोहम्मद यूसुफ, कबीर अहमद घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: जैसे ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली गई. एसएसपी के निर्देश पर मलसी क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद हसन की तहरीर पर कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अहमद, अरबाज अंसारी, मुख्तयार आजम, रियाजुद्दीन, मोहम्मद हुसैन उर्फ बाबू, तैय्यब, इन्तखाब शाहिद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एसपी सिटी ने क्या कहा: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि एक धर्म गुरु द्वारा मदरसे में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत के मामले में रंजिश का मामला सामने आया है. दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मौलवी ने किया बच्चियों का यौन शोषण: इसके अलावा उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने कहा कि आरोपी से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

क्या था मौलवी का मामला: 17 अगस्त 2024 को रुद्रपुर कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी थी. महिला ने बताया कि पीलीभीत का रहने वाला शब्बीर रजा मौलवी है. वो रुद्रपुर के मलसी गांव में अवैध रूप से मदरसा चलाता है. मदरसे में मौलवी दीनी उर्दू की तालीम देने का दावा करता है. स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे उर्दू तालीम हासिल करने मदरसे में जाते हैं.

आरोप है कि मौलवी कुछ घंटे तालीम देने के बाद बड़े बच्चों को तो घर भेज देता है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ कमरे में गंदा काम करता है. आरोप है कि मौलवी कमरे में बच्चियों को अश्लील वीडियो भी दिखाता है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी मौलवी जिन्न का डर दिखाकर बच्चियों के साथ यौन शोषण करता है.

उत्तराखंड महिला आयोग ने लिया संज्ञान: इस मामले का संज्ञान उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी लिया. उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करके दोषी को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए. अब ताजा घटना ने पुलिस के सामने नया सवाल खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 18, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.