ETV Bharat / state

अरविंद शर्मा का भूपेंद्र हुड्डा पर जुबानी हमला, बोले- 'सीएम रहते हुए केवल भ्रष्टाचार से नहीं मिली फुर्सत, अब जनता को कर रहे गुमराह' - Arvind Sharma on Bhupinder Hooda - ARVIND SHARMA ON BHUPINDER HOODA

Arvind Sharma on Bhupinder Hooda: रोहतक में बीजेपी नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते हुए केवल भ्रष्टाचार किए और उनको लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए फुर्सत नहीं मिली. वहीं, सुभाष बराला ने भी हुड्डा परिवार को आड़े हाथ लिया.

Arvind Sharma on Bhupinder Hooda
Arvind Sharma on Bhupinder Hooda (ईटीवी रोहतक)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 5:41 PM IST

Updated : May 2, 2024, 5:50 PM IST

Arvind Sharma on Bhupinder Hooda (ईटीवी रोहतक)

रोहतक: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. चुनाव को लेकर सियासी सरर्गमियां बढ़ गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चरम पर पहुंच गया है. चुनावी माहौल में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए तो उनको भ्रष्टाचार से फुर्सत मिली नहीं और अब लोगों को समस्याओं के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: उन्होंने सवाल किया कि आखिर भूपेंद्र हुड्डा बताए कि उन्होंने 10 साल त गढ़ी सांपला किलोई या फिर रोहतक के विकास के लिए कितनी बार विधानसभा में आवाज उठाई है. यह तो सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए इस तरह का ढोंग किया जा रहा है. कांग्रेस शासन काल के दौरान परिवारवाद व भ्रष्टाचार को किस तरह से बढ़ावा दिया गया है, जिसे प्रदेश की जनता कभी भूल नहीं सकती.

'बीजेपी से हर वर्ग को फायदा': इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में इतना भ्रष्टाचार था कि हर रोज नया घोटाला सामने आता था. बीजेपी शासनकाल में पारदर्शिता के साथ काम हो रहे हैं. सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है, ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके. उन्होंने इस बार चुनाव में पहले से अधिक मार्जिन से जीत का दावा किया है.

'बीजेपी को बदनाम कर रही कांग्रेस': वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो पर इंडी गठबंधन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पूरी टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन कि ये हरकत है जो बीजेपी को बदनाम करना चाहती है. साथ ही उन्होंने बताया कि रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के नामांकन में सीएम नायब सैनी भी पहुंचे थे.

हुड्डा परिवार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप: सुभाष बराला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा परिवार लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करते थे. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किस तरह से किसानों की जमीन हड़प ली थी. इसलिए प्रदेश की जनता जान चुकी है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सिसे से नकार चुकी है. सुभाष बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं से समय मांगा गया है, जो चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में हरियाणा आएंगे और ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें:अंबाला में कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी बोले- बीजेपी की तानाशाही से तंग आ चुकी जनता - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:हरियाणा वित्त मंत्री जेपी दलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस अपने जीरो जोड़ने की करे चिंता, बीजेपी को जनता का समर्थन' - JP Dalal on Congress

Arvind Sharma on Bhupinder Hooda (ईटीवी रोहतक)

रोहतक: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. चुनाव को लेकर सियासी सरर्गमियां बढ़ गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चरम पर पहुंच गया है. चुनावी माहौल में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए तो उनको भ्रष्टाचार से फुर्सत मिली नहीं और अब लोगों को समस्याओं के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: उन्होंने सवाल किया कि आखिर भूपेंद्र हुड्डा बताए कि उन्होंने 10 साल त गढ़ी सांपला किलोई या फिर रोहतक के विकास के लिए कितनी बार विधानसभा में आवाज उठाई है. यह तो सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए इस तरह का ढोंग किया जा रहा है. कांग्रेस शासन काल के दौरान परिवारवाद व भ्रष्टाचार को किस तरह से बढ़ावा दिया गया है, जिसे प्रदेश की जनता कभी भूल नहीं सकती.

'बीजेपी से हर वर्ग को फायदा': इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में इतना भ्रष्टाचार था कि हर रोज नया घोटाला सामने आता था. बीजेपी शासनकाल में पारदर्शिता के साथ काम हो रहे हैं. सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है, ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके. उन्होंने इस बार चुनाव में पहले से अधिक मार्जिन से जीत का दावा किया है.

'बीजेपी को बदनाम कर रही कांग्रेस': वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो पर इंडी गठबंधन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पूरी टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन कि ये हरकत है जो बीजेपी को बदनाम करना चाहती है. साथ ही उन्होंने बताया कि रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के नामांकन में सीएम नायब सैनी भी पहुंचे थे.

हुड्डा परिवार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप: सुभाष बराला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा परिवार लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करते थे. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किस तरह से किसानों की जमीन हड़प ली थी. इसलिए प्रदेश की जनता जान चुकी है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सिसे से नकार चुकी है. सुभाष बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं से समय मांगा गया है, जो चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में हरियाणा आएंगे और ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें:अंबाला में कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी बोले- बीजेपी की तानाशाही से तंग आ चुकी जनता - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:हरियाणा वित्त मंत्री जेपी दलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस अपने जीरो जोड़ने की करे चिंता, बीजेपी को जनता का समर्थन' - JP Dalal on Congress

Last Updated : May 2, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.