मेरठः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के परिवार की बहू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव गुरुवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महाकुंभ आयोजन को लेकर योगी सरकार पर किए जा रहे सियासी हमलों पर पलटवार करते हुए बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला.
अपर्णा यादव ने कहा कि 'कुंभ मेरे लिए बहुत ही दिव्य था. कुछ लोग चुपके-चुपके जाकर त्रिवेणी में डुबकी लगाकर आ गए. मैं तो चाहती थी कि हमारे पप्पू जी भी जाकर डुबकी लगाकर आएं, लेकिन वह नहीं गए. शायद उनके भाग्य में पुण्य नहीं लिखा होगा. उन्होंने कहा कि उनके पास में त्रिवेणी का गंगा जी, जमुना जी का पावन जल रखा हुआ है, अगर वह मांगेंगे तो वह दे देंगी.
अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि पुरुष भी शिकायत लेकर आते हैं. वह कहेंगे कि ऐसे में पूरी पारदर्शिता के साथ उन शिकायतों की भी जांच करनी होती है. न्याय सभी को मिले यही हमारी प्राथमिकता है.
अपर्णा यादव ने बताया कि लगभग 2 साल बाद 24 सितंबर 2024 को महिला आयोग का हुआ था. इस बीच में लगभग 25000 मामलों की पेंडेंसी थी लेकिन इस वक्त कोई पेंडेंसी नहीं है. इसको लेकर अध्यक्ष समेत सभी के साथ अहम कैबिनेट की मीटिंग हुई थी. तब यह तय किया गया था कि किस प्रकार से कैसे सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाए या फिर से फ्रेस एप्लीकेशन कैसे मंगाई जाएं. जॉइंट डिसीजन लिया गया था, इसी के बाद सभी ने मेहनत की और आज कोई पुराना मामला शेष नहीं है.
अपर्णा यादव ने कहा कि जितने भी अधिकारी महिला आयोग की कार्यप्रणाली में नियुक्त हैं, वह सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत ही एक्टिव होकर निर्देशों का पालन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ बहुत ही अद्भुत दिव्या था. उन्हें तीन बार त्रिवेणी में जाने का इस बीच अवसर प्राप्त हुआ. 72 महिलाओं को भी वहां स्नान करने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ. वह भाग्यशाली है कि वह अपने परिवार को भी वहां स्नान करा पाईं.
इसे भी पढ़ें-अपर्णा यादव के विरोध के चलते लखनऊ में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल, जानें वजह