हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. अनुराग ने कहा, "अब तो स्थिति स्पष्ट हो गई कि कुछ लोग रहते तो हिंदुस्तान में हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है. वहीं, पाकिस्तान में कुछ लोगों के भारत में विपक्ष के नेताओं से संबंध हैं. उन्हें लगता है कि जब राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे लोग जीतेंगे तो पाकिस्तान खुश होगा. लेकिन वो जीतेंगे नहीं.
अनुराग ने कहा, "स्थिति स्पष्ट हो गई कि कुछ लोग रहते तो भारत में हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है और वहां के कुछ लोग भारत में विपक्ष के नेताओं के साथ जुड़े हुए हैं. उनको भी लगता है कि पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले तब होगी, जब राहुल गांधी, केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे नेता आएंगे. लेकिन पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले नहीं होगी. क्योंकि ये लोग नहीं आएंगे. हिन्दुस्तान की जनता को वोट करना है न की पाकिस्तान की जनता को वोट करना है".
वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा पाकिस्तान से बार-बार जिहाद-जिहाद की आवाज उठती है और भारत में बैठे कुछ विपक्ष के लोग कहते हैं, वोट जिहाद. मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि फसाद-जिहाद से नहीं, फतवे-फरमान से नहीं, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से देश चलता है.
अनुराग ठाकुर ने कहा भारत ने सदा ही खुले मन के साथ पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहे. लेकिन पाकिस्तान ने बार-बार भारत के साथ विश्वासघात और घुसपैठ किया. देश में आतंकवादी हमले हुए और हमारे निर्दोष लोगों की हत्या हुई. अब और कितना सहेगा हिन्दुस्तान. हमने तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना भी बंद किया. जब तक आतंकवाद को पाकिस्तान बंद नहीं करेगा, तब तक भारत उनके साथ नहीं खेलेगा. लेकिन कांग्रेस के लोग तो बॉर्डर खुलवाना चाहते हैं. वहां से लोगों को यहां बुलाना चाहते हैं. वहां से मरीज आएंगे या आतंकवादी आएंगे? क्योंकि अभी तक तो आतंकवादियों की ही भरमार रही है.
ये भी पढ़ें: "देश में 45.4 फीसदी बेरोजगारी दर, युवा अग्निवीर बनकर हो रहा रिटायर, 75 साल का बुजुर्ग मांग रहा एक और मौका"