धर्मशाला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे इस दौरे पर अपने जिला हमीरपुर और ऊना प्रवास पर रहेंगे. कांगड़ा दौरे पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार की वसूली उनके सत्ता में आते ही शुरू हो जाती है. यह वसूली टैक्स व्यापारी, आम लोग और उद्योगपति सभी को कांग्रेस सरकार में देना पड़ता है. लेकिन मौत के बाद भी कांग्रेस सरकार की वसूली जारी रहे, यह भी कांग्रेस सरकार ने इस बार के मेनिफेस्टो में स्पष्ट कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहां है कि अब आपकी संपत्ति आपके संतान की नहीं होगी, बल्कि वह अपने वोट बैंक के लिए उसे संपत्ति को उन लोगों को बांट देंगे, जिस पर उनका कभी हक नहीं रहा था. कांग्रेस के राज में ना संपत्ति, ना संतान, ना सीमा और ना ही सरहद सुरक्षित है. इसी के साथ ना ही सनातन सुरक्षित है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने ना कभी सेना को सशक्त किया और ना ही कभी सीमाओं को सुरक्षित रखा. ना ही कांग्रेस पार्टी ने कभी सेना के जवानों को बुलेट जैकेट दिए और ना ही कोई लड़ाकू विमान सेना को दिए. कांग्रेस पार्टी के लिए देश की सुरक्षा महत्व नहीं रखती. वह केवल रक्षा सौदों में दलाली खाने पर ध्यान देते थे. दलाली ना मिलने के कारण 10-10 साल तक लड़ाकू विमान और हथियारों की खरीद नहीं हो पाई. आज जब भाजपा के राज में सीमा सुरक्षित हुई है. सेना सशक्त हुई और देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है तो कांग्रेस सत्ता हथियाने के लिए किसी भी स्तर पर गिरकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है.
अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, जिस पार्टी के अनेक नेता जेल में हो. भ्रष्टाचार के कारण पंजाब से लेकर दिल्ली तक आम आदमी पार्टी के नेताओं को इस्तीफा देने पड़े हैं. जिनके स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं. यह कीर्तिमान अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बनाया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को बेल भी नहीं मिली और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत जांच एजेंसियों के पास है.
बता दें कि कांगड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, संगठन के बल पर ही भाजपा ने लगातार हमीरपुर क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश की चारों की चारों सीटों 2014 और 2019 में जीती. इस बार लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है. इस बार भी हिमाचल की चारों लोकसभा सीट जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने मेरे पीछे लगाई CID, हिम्मत है तो जनता के बीच खुद रखें अपना पक्ष: सुधीर शर्मा