ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाएं समेत 9 गिरफ्तार, बहनें चला रही थी धंधा - AHTC TEAM BUSTED SEX RACKET - AHTC TEAM BUSTED SEX RACKET

AHTC Team Busted Sex Racket in Udham Singh Nagar एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने रुद्रपुर घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से 3 महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच युवतियों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया है.

AHTC Team Busted Sex Racket in Udham Singh Nagar
उधमसिंह नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (PHOTO- AHTC Udham Singh Nagar)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 8:15 PM IST

रुद्रपुरः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से संचालिका, उसकी बहन और एक महिला दलाल के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. पीड़ित महिलाएं उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर के मुताबिक, टीम को सूचना मिल रही थी कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. जिस पर टीम ने रविवार देर शाम आजाद नगर ट्रांजिट कैंप स्थित एक घर में छापेमारी की गई तो मौके पर घर में कमरों के अंदर कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. जिसके बाद टीम ने मौके से 3 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया.

घर की तलाशी के दौरान टीम को 6500 रुपए कैश और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. जानकारी के तहत, तीन महिलाएं देह व्यापार का धंधा चला रही थी. जबकि गिरफ्तार 6 पुरुष ग्राहक थे. पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया की संचालिका, उसकी बहन और एक अन्य महिला उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन लोगों को पैसे का लालच देते हुए उनसे अनैतिक काम कराती है.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर के एक अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी और प्रिया निवासी ट्रांजिट कैंप ने बताया कि वह दोनों बहने हैं. जबकि आरोपी कमलेश अन्य महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनके पास लाती है.

ये भी पढ़ेंः तंत्र मंत्र का डर दिखाकर फर्जी बाबा ने होटल में किया 'कांड', अब पुलिस कर रही तलाश, जानें पूरा मामला

रुद्रपुरः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से संचालिका, उसकी बहन और एक महिला दलाल के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. पीड़ित महिलाएं उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर के मुताबिक, टीम को सूचना मिल रही थी कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. जिस पर टीम ने रविवार देर शाम आजाद नगर ट्रांजिट कैंप स्थित एक घर में छापेमारी की गई तो मौके पर घर में कमरों के अंदर कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. जिसके बाद टीम ने मौके से 3 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया.

घर की तलाशी के दौरान टीम को 6500 रुपए कैश और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. जानकारी के तहत, तीन महिलाएं देह व्यापार का धंधा चला रही थी. जबकि गिरफ्तार 6 पुरुष ग्राहक थे. पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया की संचालिका, उसकी बहन और एक अन्य महिला उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन लोगों को पैसे का लालच देते हुए उनसे अनैतिक काम कराती है.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर के एक अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी और प्रिया निवासी ट्रांजिट कैंप ने बताया कि वह दोनों बहने हैं. जबकि आरोपी कमलेश अन्य महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनके पास लाती है.

ये भी पढ़ेंः तंत्र मंत्र का डर दिखाकर फर्जी बाबा ने होटल में किया 'कांड', अब पुलिस कर रही तलाश, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.