शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खु के विदेश दौरे को लेकर उठे सवालों पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी हाल ही में विदेश दौरे से वापस लौटे हैं और विपक्ष की कुछ नेता उनके विदेश दौरे को लेकर टिप्पणियां कर रहे हैं कि वह सरकारी खर्च पर विदेश घूमने गए थे, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री अपने खर्चे पर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए विदेश दौरे पर गए थे. क्या कोई अपने खर्चे पर विदेश घूमने नहीं जा सकता. सीएम सुक्खू अपने निजी खर्च से परिवार को विदेश लेकर गए थे".
वहीं, अनिरुद्ध सिंह ने सांसद अनुराग ठाकुर से सवाल किया. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जर्मनी दौरे पर जा रहे हैं तो क्या वे अपने खर्चे पर जा रहे हैं? इसके बारे में भी उन्हें बताना चाहिए. बीजेपी नेता को यदि हिमाचल की इतनी ही चिंता है तो वह उनके साथ दिल्ली चले और केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए आर्थिक मदद दिलाने का काम करें.
अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व की भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट खड़ा हुआ है. पूर्व की सरकार 75000 करोड़ से ज्यादा का कर छोड़कर गई थी और 11000 करोड़ के करीब कर्मचारियों की देनदारियां नहीं देकर गई थी. जिसके चलते आज हिमाचल सरकार को पूर्व सरकार द्वारा लिए गए कर चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है.
मोदी सरकार पर अनिरुद्ध सिंह का हमला
उन्होंने कहा कि भाजपा के समय प्रदेश को 10249 करोड़ की रेवेन्यू डिफिशिएत ग्रांट मिलती थी. लेकिन 2022 से 2023 में 9377 करोड़ रह गई. लेकिन इस वित्त वर्ष में 3297 करोड़ तक सीमित किया गया. यह दर्शाता की केंद्र की मोदी सरकार किस तरह से हिमाचल के साथ भेदभाव कर रही है. जबकि पड़ोस में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है, वहां पर कोई कट नहीं लगाया गया है.
अनिरुद्ध सिंह का पीएम मोदी पर साधा निशाना
वही, पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी के हिमाचल को दूसरा घर बताने पर उन्होंने तंज कसा. अनिरुद्ध ने कहा प्रधानमंत्री जिस राज्य में जाते हैं, वहां के होने का दावा करते हैं. आज कल वे बिहार में हैं और वहां पर चुनाव है. पीएम कह रहे कि उनका बचपन भी वहीं गुजरा है और वहीं पैदा हुए हैं. अभी तक ये नहीं पता कि वे कहां पैदा हुए हैं. बिहार में जा रहे तो वहां के खाने की तारीफ करते हैं और हिमाचल आते है तो यहां की सेपु बड़ी पसंदीदा खाना बोलते हैं.
ये भी पढ़ें: "जयराम ठाकुर के पास नहीं है मुद्दे, केवल सनसनी फैलाने का कर रहे काम"