ETV Bharat / state

कांगड़ा में अमित शाह ने भरी हुंकार, रोहड़ू में गरजे खड़गे, हिमाचल में सियासी पारा हुआ हाई - Himachal Live Update - HIMACHAL LIVE UPDATE

ETV Bharat
हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी की रैली
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 9:03 AM IST

Updated : May 25, 2024, 2:33 PM IST

14:32 May 25

कांगड़ा में अमित शाह ने भरी हुंकार, रोहड़ू में गरजे खड़गे, हिमाचल में सियासी पारा हुआ हाई

अमित शाह ने अंब के बाद धर्मशाला में भी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज और धर्मशाला विधानसभा सीट से उम्मीदवार सुधीर शर्मा के लिए वोट मांगे. गौरतलब है कि हिमाचल में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वैसे तो बीजेपी का चुनाव जीतना तय है लेकिन अगर सोचकर देखें कि इंडी गठबंधन चुनाव जीत गया तो पीएम कौन होगा. क्या राहुल गांधी, लालू यादव, उद्धव ठाकरे, स्टालिन जैसे नेता प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो देश की क्या स्थिति होगी. अमित शाह ने कहा अब तक के 5 चरणों के मतदान में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पार निकल चुकी है. आखिरी चरण के मतदान के बाद 400 पार का नारा साकार हो जाएगा. अमित शाह ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.

14:26 May 25

सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियां, किसानों का कर्ज माफ, महिलाओं को 1 लाख रुपए की गारंटी: खड़गे

रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी नौकरी के 30 लाख पद भरे जाएंगे. सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे. जैसे मनमोहन सिंह की सरकार में किया गया था. खेतीबाड़ी से जुड़ी किसी भी चीज पर जीएसटी नहीं लगाएंगे. जाति जनगणना के साथ-साथ महिलाओं को एक लाख रुपये भी देंगे. कांग्रेस चुनाव जीतने वाली है, क्योंकि जनता बीजेपी को हराने के लिए तैयार है. खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमीरों के साथ हैं और हम गरीबों के साथ हैं. जो रेल, एयरपोर्ट और पोर्ट हमने बनवाए थे मोदी जी उसे बेच रहे हैं. इसे रोकने के लिए कांग्रेस की सरकार बनानी होगी. खड़गे ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था, वो वादा पूरा किया, लेकिन बीजेपी ने उसपर स्टे लगवा दिया. मगर चुनाव के बाद अप्रैल और मई की रकम खाते में आएगी. हमने कर्नाटक में भी वादा किया और निभाया, लेकिन नरेंद्र मोदी की ओर से कोई वादा पूरा नहीं किया गया.

14:18 May 25

"सीमा पर चीन घर और सड़कें बना रहा, अब कहां है 56 इंच की छाती" खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस आपकी संपत्ति, मंगलसूत्र छीन लेंगे. इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है क्या जो किसी का मंगलसूत्र छीन ले. खड़गे ने कहा कि पीएम कहते हैं कि दो भैंस होगी तो कांग्रेस सरकार एक भैंस मुस्लिम को दे देगी. ये कोई प्रधानमंत्री बोल सकता है क्या ? ऐसा कोई प्रधानमंत्री होता है क्या ? प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जैसा होता है, जिसने सबको समान नजर से देखा. पीएम इंदिरा गांधी जैसा होना चाहिए, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश को आजादी दिलाई. जंग जीतने के बाद आत्मसमर्पण कर चुके एक लाख पाकिस्तानी फौजियों को वापस कर दिया. खड़गे ने कहा कि आज चीन सीमा पर घर और सड़कें बना रहा है, अब कहां है 56 इंच की छाती. ऐसे नेताओं को सबक सिखाना जरूरी है. अगर जनता ने इन्हें नहीं रोका तो देश में लोकतंत्र की जगह तानाशाही आ जाएगी और सारे कानून, अधिकार खत्म हो जाएंगे.

14:02 May 25

"पीएम मोदी सोते हुए भी कांग्रेस-राहुल गांधी का नाम लेते, क्योंकि वो डरते हैं " खड़गे ने साधा निशाना

रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि 70 साल में कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया. अब वो 55 साल का जिक्र करते हैं. अगर कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया होता तो स्कूल में इतने कॉलेज, स्कूल होते क्या, लेकिन वो अपने 10 साल का हिसाब नहीं देते हैं.

खड़गे ने कहा कि आजादी के बाद समाज को एकजुट रखना भी मुश्किल था, लेकिन तब भी पंडित नेहरू और अन्य नेताओं ने इस देश को इकट्ठा रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भगवान का नाम कम लेते हैं और कांग्रेस, राहुल गांधी का नाम ज्यादा लेते हैं. वो सोते हुए भी यही नाम लेते हैं, क्योंकि वो कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से डरते हैं. हमें डराने की खूब कोशिश की, लेकिन हम डरने वाले नहीं है, क्योंकि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. ये चुनाव सिर्फ एक सांसद का चुनाव नहीं है. जनता मोदी के खिलाफ लड़ रही है महंगाई और बेरोजगारी के लिए है. कांग्रेस भी जनता के लिए लड़ रही है. बीजेपी अग्निवीर योजना लाई, कांग्रेस राज में फौज में परमानेंट नौकरी और पेंशन मिलती थी. फौज को जो सहूलियतें मिलती थी, लेकिन बीजेपी ने सब खत्म कर दिया. ओल्ड पेंशन हिमाचल में लागू है लेकिन बीजेपी की सरकार जिस राज्य में बनी वहां ओल्ड पेंशन खत्म कर दी गई.

13:46 May 25

"हिमाचल आपदा के समय मदद की जगह केंद्र ने हमारे झोले में पत्थर डाले" पीएम मोदी पर खड़गे ने साधा निशाना

रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिमाचल में बड़ी आपदा आई और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र से 10 हजार करोड़ मांगे. हमने केंद्र सरकार से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने हमारे झोले में सिर्फ पत्थर डाले और वो अब 5 साल और मांग रहे हैं. खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने की आदत है. पहले चुनाव में उन्होंने वादा किया कि हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपये डाल दूंगा. कहा था कि स्विस बैंक में कांग्रेसियों का काला धन रखा है, जिसे लेकर आएंगे. इसी तरह हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन क्या 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां मिलीं क्या? खड़गे ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री झूठ बोल सकता है ? क्योंकि वो तो हरिश्चंद्र के बेटे हैं. किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था. बुलेट ट्रेन चलाने का वादा भी किया था. पहले इसपर एक लाख करोड़ खर्च होना था अब 3 लाख करोड़ खर्च होंगे. लेकिन अब तक बुलेट ट्रेन नहीं आई. वैसे बुलेट ट्रेन से गरीब का कोई फायदा नहीं. सबके सिर पर छत का वादा किया गया था. पहले 40 करोड़ घर का वादा किया उसे घटाकर 30 और 20 करोड़ कर दिया. अब तक 40 लाख घर भी नहीं बने और पीएम मोदी कहते हैं देश के लिए जान दे दूंगा.

13:42 May 25

"हिमाचल के विकास में वीरभद्र का हाथ, नरेंद्र मोदी का नहीं कोई कॉन्ट्रीब्यूशन" रोहड़ू में गरजे खड़गे

रोहड़ू में कांग्रेस रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि हम दोनों एक मंत्री के रूप में मिलते थे. वो अपने काम को लेकर शर्माते नहीं थे. वो किसी काम को छोड़ते नहीं थे. रेल से लेकर सड़क और अस्पताल तक के काम के लिए वो मंत्रियों से मिलते थे. हिमाचल के विकास में कांग्रेस और वीरभद्र के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. नरेंद्र मोदी का इसमें कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं. सेब के अच्छे दाम दिलाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया. उल्टे सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी. वो जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं. वो काम कम करते हैं और भाषण बहुत देते हैं, फोटो खिंचवाते हैं.

13:37 May 25

"स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा सुंदर हिमाचल" रोहड़ू में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिमाचल की सुंदरता स्विट्जरलैंड से भी अधिक है. मैं एक छात्र के रूप में सबसे पहले हिमाचल आया था, क्योंकि उस वक्त स्टूडेंट को रेलवे मंत्रालय की तरफ से ये छूट मिलती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने वो भी खत्म कर दिया है.

13:32 May 25

हिमाचल में फिर गरमाई सेब पर सियासत, कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार को बताया किसान-बागवान विरोधी

रोहड़ू में कांग्रेस की रैली में विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान और बागवान विरोधी सरकार है. मोदी जी हिमाचल आए, लेकिन उन्होंने जो हिमाचल के किसान-बागवान और जनता से वादे किए थे, उनका जिक्र भी नहीं किया. सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का वादा नरेंद्र मोदी ने किया था. जिस आयात शुल्क को 100 फीसदी करने का वादा था, उसे 50 से घटाकर 30 फीसदी तक पहुंचा दिया. ईरान जैसे देशों से सेब आ रहा है. विदेशी सेब के कारण हिमाचल के बागवानों को नुकसान हो रहा है. हिमाचल के सीए स्टोर में रखा सेब खराब हो रहा है और बागवान औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर है. बीजेपी के राज में हिमाचल की अनदेखी हुई है. आपदा के वक्त अन्य राज्यों की मदद हुई है, लेकिन हिमाचल की कोई मदद नहीं की गई. कुलदीप राठौर ने कहा कि पीएम मोदी ने भी अपनी जनसभा में कहा कि हिमाचल को मदद दी गई. हम उन्हें चैलेंज करते हैं कि इस पर श्वेत पत्र जारी करें. जिससे पता चल सके कि हिमाचल को आपदा के लिए केंद्र सरकार ने कितना पैसा दिया.

13:28 May 25

"रैली में सेपू बड़ी और सिड़कू की बात की, लेकिन हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोले" रोहित ठाकुर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रोहड़ू में कांग्रेस की जनसभा हो रही है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक कुलदीप राठौर, शिमला लोकसभा सीट से उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी, कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद हैं. रोहित ठाकुर ने कहा कि ये चुनाव देश की दिशा और दशा बदलने वाला चुनाव होगा. हिमाचल के किसान और बागवानों की अनदेखी बीजेपी सरकार करती रही है. मोदी जी हिमाचल आए और सेपू बड़ी और सिड़कू की बात की, लेकिन हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोले. हिमाचल के जुड़े मुद्दे भी संसद में नहीं उठाए गए. पिछले 10 साल में पहाड़ी राज्य हिमाचल की अनदेखी हुई है. रोहित ठाकुर ने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी मजबूती से शिमला की आवाज संसद में बुलंद करेंगे.

13:16 May 25

रोहड़ू जो फैसला लेता है हिमाचल में वही होता, मैं शिमला की जनता की आवाज बनूंगा: विनोद सुल्तानपुरी

रोहड़ू में हुई कांग्रेस की जनसभा में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने कहा "मैं जब रोहड़ू आता हूं तो वीरभद्र सिंह की कमी खलती है. सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई, लेकिन शिमला के सांसद ने कुछ भी नहीं कहा. मैं शिमला की जनता की आवाज बनूंगा. रोहड़ू जो फैसला लेता है हिमाचल में वही होता है."

13:12 May 25

फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार, चारों लोकसभा और 6 विधानसभाओं में खिलेगा कमल

सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये, लाखों नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गोबर खरीद, दूध खरीद, हर गांव में मुफ्त इलाज जैसे कई वादे करने वाली कांग्रेस घोटालेबाज है. हिमाचल की सरकार तालाबाज सरकार है. डेढ़ साल में प्रदेशभर में कई संस्थानों पर कांग्रेस ने ताला लगा दिया है. 3200 करोड़ रुपये केंद्र की ओर से भेजा गया, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बचाने में लगा दिए गए. अमित शाह ने कहा कि जो 6 विधायक इस्तीफा देकर आए हैं. उन्हें जनता फिर से चुनेगी और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. हिमाचल के लोग 4 सांसदों के साथ छह विधानसभा सीटें भी जिताएंगे. जिससे डबल इंजन की सरकार बनेगी.

13:07 May 25

"थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर बैंकॉक चले जाते हैं राहुल गांधी" अमित शाह ने कसा तंज

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को याद दिला दूं कि 10 साल में 12 लाख करोड़ के घोटाले किए और अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. थोड़ी सी गर्मी बढ़ती है तो राहुल गांधी बैंकॉक चले जाते हैं. मतगणना के बाद 6 जून को राहुल गांधी फिर बैंकॉक निकल जाएंगे. वेकेशन मनाने वाले राहुल गांधी से उलट नरेंद्र मोदी 23 साल से लोगों की सेवा में लगे हैं और दिवाली तक की छुट्टी भी नहीं लेते.

12:56 May 25

विपक्ष के पास नहीं है कोई भी पीएम कैंडिडेट: अमित शाह

अंब में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वैसे तो नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है, लेकिन एक मिनट के लिए सोचिए कि अगर विपक्ष जीत जाता है, तो देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. शरद पवार, लालू यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, राहुल गांधी आखिर कौन बनेगा? इनके पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है. वो कहते हैं कि बारी-बारी 5 साल अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे. ये परचून की दुकान नहीं है.

12:55 May 25

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 70 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा

अमित शाह ने अंब में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से देवभूमि के जवान और उनके परिवार वन रैंक वन पेंशन मांगते थे, लेकिन नहीं मिला. नरेंद्र मोदी जैसे ही पीएम बने एक लाख बीस हजार करोड़ उनके खाते में पहुंच गया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा, अटका कर रखा, भटका कर रखा, लेकिन पीएम मोदी ने 5 साल में प्राण प्रतिष्ठा भी रख दी और मंदिर भी बना दिया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी छुट्टी मनाने शिमला आते हैं, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए.

12:45 May 25

"दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा" अंब में बोले अमित शाह

अंब में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का भर-भरकर विकास हुआ है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल से ज्यादा लगाव रखते हैं. कई बार तो गुजरात वालों का ईर्ष्या होती है कि मोदी जी गुजरात के हैं या हिमाचल के हैं, इतना प्यार मोदी जी हिमाचल को प्यार करते हैं. अमित शाह ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत किरतपुर-नेरचौक फोरलेन समेत करोड़ों की योजनाओं के फोरलेन, सड़क, रेल लाइन, बल्क ड्रग और पुलों का निर्माण करवाया गया है. हमीरपुर बहुत छोटी लोकसभा है, जबकि देश में बड़े-बड़े लोकसभा क्षेत्र हैं, लेकिन जितना विकास हमीरपुर में हुआ है वैसा कहीं नहीं हुआ है.

12:41 May 25

5 चरण में बीजेपी 310 पार हो चुकी है, हिमाचल से 400 पार होगा

गृह मंत्री अमित शाह ऊना जिले के अंब में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने नैना देवी, ज्वाला जी समेत तमाम देवताओं को नमन करके भाषण शुरू किया. अमित शाह ने कहा कि 5 चरण का मतदान हो चुका है और आज छठे का मतदान हो रहा है. 5 चरणों में मोदी जी 310 पार कर चुके हैं. छठे और सातवें चरण में 400 पार करना है. 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण की है.

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा एक बार फिर 40 के नीचे सिमट रहा है. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को जिता दो हिमाचल में भी कमल की सरकार बनेगी. हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनानी है तो लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी को जिताना होगा.

08:55 May 25

हिमाचल में अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैलियां आज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके चलते प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश का रुख कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल के नाहन और मंडी में दो चुनावी जनसभाएं करके चुनावी हुंकार भरी. वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले अमित शाह ऊना जिले के अंब में मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए मतदान की अपील करेंगे. उसके बाद अमित शाह कांगड़ा जिले के लिए रवाना होंगे और जोरावर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. अमित शाह इन 2 चुनावी रैलियों से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे.

वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शिमला में जनसभा को संबोधित करेंगे. शिमला के रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैली आयोजित की गई है. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पहले हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाले हुए थे. आज से ये मोर्चा अब कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता संभालेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे जहां आज शिमला के रोहड़ू में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, 26 मई को राहुल गांधी और 27 से 30 मई तक प्रियंका गांधी कांग्रेस के चुनाव प्रचार को मजबूती देंगे.

14:32 May 25

कांगड़ा में अमित शाह ने भरी हुंकार, रोहड़ू में गरजे खड़गे, हिमाचल में सियासी पारा हुआ हाई

अमित शाह ने अंब के बाद धर्मशाला में भी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज और धर्मशाला विधानसभा सीट से उम्मीदवार सुधीर शर्मा के लिए वोट मांगे. गौरतलब है कि हिमाचल में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वैसे तो बीजेपी का चुनाव जीतना तय है लेकिन अगर सोचकर देखें कि इंडी गठबंधन चुनाव जीत गया तो पीएम कौन होगा. क्या राहुल गांधी, लालू यादव, उद्धव ठाकरे, स्टालिन जैसे नेता प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो देश की क्या स्थिति होगी. अमित शाह ने कहा अब तक के 5 चरणों के मतदान में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पार निकल चुकी है. आखिरी चरण के मतदान के बाद 400 पार का नारा साकार हो जाएगा. अमित शाह ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.

14:26 May 25

सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियां, किसानों का कर्ज माफ, महिलाओं को 1 लाख रुपए की गारंटी: खड़गे

रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी नौकरी के 30 लाख पद भरे जाएंगे. सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे. जैसे मनमोहन सिंह की सरकार में किया गया था. खेतीबाड़ी से जुड़ी किसी भी चीज पर जीएसटी नहीं लगाएंगे. जाति जनगणना के साथ-साथ महिलाओं को एक लाख रुपये भी देंगे. कांग्रेस चुनाव जीतने वाली है, क्योंकि जनता बीजेपी को हराने के लिए तैयार है. खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमीरों के साथ हैं और हम गरीबों के साथ हैं. जो रेल, एयरपोर्ट और पोर्ट हमने बनवाए थे मोदी जी उसे बेच रहे हैं. इसे रोकने के लिए कांग्रेस की सरकार बनानी होगी. खड़गे ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था, वो वादा पूरा किया, लेकिन बीजेपी ने उसपर स्टे लगवा दिया. मगर चुनाव के बाद अप्रैल और मई की रकम खाते में आएगी. हमने कर्नाटक में भी वादा किया और निभाया, लेकिन नरेंद्र मोदी की ओर से कोई वादा पूरा नहीं किया गया.

14:18 May 25

"सीमा पर चीन घर और सड़कें बना रहा, अब कहां है 56 इंच की छाती" खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस आपकी संपत्ति, मंगलसूत्र छीन लेंगे. इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है क्या जो किसी का मंगलसूत्र छीन ले. खड़गे ने कहा कि पीएम कहते हैं कि दो भैंस होगी तो कांग्रेस सरकार एक भैंस मुस्लिम को दे देगी. ये कोई प्रधानमंत्री बोल सकता है क्या ? ऐसा कोई प्रधानमंत्री होता है क्या ? प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जैसा होता है, जिसने सबको समान नजर से देखा. पीएम इंदिरा गांधी जैसा होना चाहिए, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश को आजादी दिलाई. जंग जीतने के बाद आत्मसमर्पण कर चुके एक लाख पाकिस्तानी फौजियों को वापस कर दिया. खड़गे ने कहा कि आज चीन सीमा पर घर और सड़कें बना रहा है, अब कहां है 56 इंच की छाती. ऐसे नेताओं को सबक सिखाना जरूरी है. अगर जनता ने इन्हें नहीं रोका तो देश में लोकतंत्र की जगह तानाशाही आ जाएगी और सारे कानून, अधिकार खत्म हो जाएंगे.

14:02 May 25

"पीएम मोदी सोते हुए भी कांग्रेस-राहुल गांधी का नाम लेते, क्योंकि वो डरते हैं " खड़गे ने साधा निशाना

रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि 70 साल में कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया. अब वो 55 साल का जिक्र करते हैं. अगर कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया होता तो स्कूल में इतने कॉलेज, स्कूल होते क्या, लेकिन वो अपने 10 साल का हिसाब नहीं देते हैं.

खड़गे ने कहा कि आजादी के बाद समाज को एकजुट रखना भी मुश्किल था, लेकिन तब भी पंडित नेहरू और अन्य नेताओं ने इस देश को इकट्ठा रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भगवान का नाम कम लेते हैं और कांग्रेस, राहुल गांधी का नाम ज्यादा लेते हैं. वो सोते हुए भी यही नाम लेते हैं, क्योंकि वो कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से डरते हैं. हमें डराने की खूब कोशिश की, लेकिन हम डरने वाले नहीं है, क्योंकि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. ये चुनाव सिर्फ एक सांसद का चुनाव नहीं है. जनता मोदी के खिलाफ लड़ रही है महंगाई और बेरोजगारी के लिए है. कांग्रेस भी जनता के लिए लड़ रही है. बीजेपी अग्निवीर योजना लाई, कांग्रेस राज में फौज में परमानेंट नौकरी और पेंशन मिलती थी. फौज को जो सहूलियतें मिलती थी, लेकिन बीजेपी ने सब खत्म कर दिया. ओल्ड पेंशन हिमाचल में लागू है लेकिन बीजेपी की सरकार जिस राज्य में बनी वहां ओल्ड पेंशन खत्म कर दी गई.

13:46 May 25

"हिमाचल आपदा के समय मदद की जगह केंद्र ने हमारे झोले में पत्थर डाले" पीएम मोदी पर खड़गे ने साधा निशाना

रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिमाचल में बड़ी आपदा आई और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र से 10 हजार करोड़ मांगे. हमने केंद्र सरकार से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने हमारे झोले में सिर्फ पत्थर डाले और वो अब 5 साल और मांग रहे हैं. खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने की आदत है. पहले चुनाव में उन्होंने वादा किया कि हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपये डाल दूंगा. कहा था कि स्विस बैंक में कांग्रेसियों का काला धन रखा है, जिसे लेकर आएंगे. इसी तरह हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन क्या 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां मिलीं क्या? खड़गे ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री झूठ बोल सकता है ? क्योंकि वो तो हरिश्चंद्र के बेटे हैं. किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था. बुलेट ट्रेन चलाने का वादा भी किया था. पहले इसपर एक लाख करोड़ खर्च होना था अब 3 लाख करोड़ खर्च होंगे. लेकिन अब तक बुलेट ट्रेन नहीं आई. वैसे बुलेट ट्रेन से गरीब का कोई फायदा नहीं. सबके सिर पर छत का वादा किया गया था. पहले 40 करोड़ घर का वादा किया उसे घटाकर 30 और 20 करोड़ कर दिया. अब तक 40 लाख घर भी नहीं बने और पीएम मोदी कहते हैं देश के लिए जान दे दूंगा.

13:42 May 25

"हिमाचल के विकास में वीरभद्र का हाथ, नरेंद्र मोदी का नहीं कोई कॉन्ट्रीब्यूशन" रोहड़ू में गरजे खड़गे

रोहड़ू में कांग्रेस रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि हम दोनों एक मंत्री के रूप में मिलते थे. वो अपने काम को लेकर शर्माते नहीं थे. वो किसी काम को छोड़ते नहीं थे. रेल से लेकर सड़क और अस्पताल तक के काम के लिए वो मंत्रियों से मिलते थे. हिमाचल के विकास में कांग्रेस और वीरभद्र के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. नरेंद्र मोदी का इसमें कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं. सेब के अच्छे दाम दिलाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया. उल्टे सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी. वो जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं. वो काम कम करते हैं और भाषण बहुत देते हैं, फोटो खिंचवाते हैं.

13:37 May 25

"स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा सुंदर हिमाचल" रोहड़ू में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

शिमला के रोहड़ू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिमाचल की सुंदरता स्विट्जरलैंड से भी अधिक है. मैं एक छात्र के रूप में सबसे पहले हिमाचल आया था, क्योंकि उस वक्त स्टूडेंट को रेलवे मंत्रालय की तरफ से ये छूट मिलती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने वो भी खत्म कर दिया है.

13:32 May 25

हिमाचल में फिर गरमाई सेब पर सियासत, कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार को बताया किसान-बागवान विरोधी

रोहड़ू में कांग्रेस की रैली में विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान और बागवान विरोधी सरकार है. मोदी जी हिमाचल आए, लेकिन उन्होंने जो हिमाचल के किसान-बागवान और जनता से वादे किए थे, उनका जिक्र भी नहीं किया. सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का वादा नरेंद्र मोदी ने किया था. जिस आयात शुल्क को 100 फीसदी करने का वादा था, उसे 50 से घटाकर 30 फीसदी तक पहुंचा दिया. ईरान जैसे देशों से सेब आ रहा है. विदेशी सेब के कारण हिमाचल के बागवानों को नुकसान हो रहा है. हिमाचल के सीए स्टोर में रखा सेब खराब हो रहा है और बागवान औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर है. बीजेपी के राज में हिमाचल की अनदेखी हुई है. आपदा के वक्त अन्य राज्यों की मदद हुई है, लेकिन हिमाचल की कोई मदद नहीं की गई. कुलदीप राठौर ने कहा कि पीएम मोदी ने भी अपनी जनसभा में कहा कि हिमाचल को मदद दी गई. हम उन्हें चैलेंज करते हैं कि इस पर श्वेत पत्र जारी करें. जिससे पता चल सके कि हिमाचल को आपदा के लिए केंद्र सरकार ने कितना पैसा दिया.

13:28 May 25

"रैली में सेपू बड़ी और सिड़कू की बात की, लेकिन हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोले" रोहित ठाकुर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रोहड़ू में कांग्रेस की जनसभा हो रही है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक कुलदीप राठौर, शिमला लोकसभा सीट से उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी, कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद हैं. रोहित ठाकुर ने कहा कि ये चुनाव देश की दिशा और दशा बदलने वाला चुनाव होगा. हिमाचल के किसान और बागवानों की अनदेखी बीजेपी सरकार करती रही है. मोदी जी हिमाचल आए और सेपू बड़ी और सिड़कू की बात की, लेकिन हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोले. हिमाचल के जुड़े मुद्दे भी संसद में नहीं उठाए गए. पिछले 10 साल में पहाड़ी राज्य हिमाचल की अनदेखी हुई है. रोहित ठाकुर ने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी मजबूती से शिमला की आवाज संसद में बुलंद करेंगे.

13:16 May 25

रोहड़ू जो फैसला लेता है हिमाचल में वही होता, मैं शिमला की जनता की आवाज बनूंगा: विनोद सुल्तानपुरी

रोहड़ू में हुई कांग्रेस की जनसभा में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने कहा "मैं जब रोहड़ू आता हूं तो वीरभद्र सिंह की कमी खलती है. सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई, लेकिन शिमला के सांसद ने कुछ भी नहीं कहा. मैं शिमला की जनता की आवाज बनूंगा. रोहड़ू जो फैसला लेता है हिमाचल में वही होता है."

13:12 May 25

फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार, चारों लोकसभा और 6 विधानसभाओं में खिलेगा कमल

सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये, लाखों नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गोबर खरीद, दूध खरीद, हर गांव में मुफ्त इलाज जैसे कई वादे करने वाली कांग्रेस घोटालेबाज है. हिमाचल की सरकार तालाबाज सरकार है. डेढ़ साल में प्रदेशभर में कई संस्थानों पर कांग्रेस ने ताला लगा दिया है. 3200 करोड़ रुपये केंद्र की ओर से भेजा गया, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बचाने में लगा दिए गए. अमित शाह ने कहा कि जो 6 विधायक इस्तीफा देकर आए हैं. उन्हें जनता फिर से चुनेगी और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. हिमाचल के लोग 4 सांसदों के साथ छह विधानसभा सीटें भी जिताएंगे. जिससे डबल इंजन की सरकार बनेगी.

13:07 May 25

"थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर बैंकॉक चले जाते हैं राहुल गांधी" अमित शाह ने कसा तंज

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को याद दिला दूं कि 10 साल में 12 लाख करोड़ के घोटाले किए और अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. थोड़ी सी गर्मी बढ़ती है तो राहुल गांधी बैंकॉक चले जाते हैं. मतगणना के बाद 6 जून को राहुल गांधी फिर बैंकॉक निकल जाएंगे. वेकेशन मनाने वाले राहुल गांधी से उलट नरेंद्र मोदी 23 साल से लोगों की सेवा में लगे हैं और दिवाली तक की छुट्टी भी नहीं लेते.

12:56 May 25

विपक्ष के पास नहीं है कोई भी पीएम कैंडिडेट: अमित शाह

अंब में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वैसे तो नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है, लेकिन एक मिनट के लिए सोचिए कि अगर विपक्ष जीत जाता है, तो देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. शरद पवार, लालू यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, राहुल गांधी आखिर कौन बनेगा? इनके पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है. वो कहते हैं कि बारी-बारी 5 साल अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे. ये परचून की दुकान नहीं है.

12:55 May 25

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 70 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा

अमित शाह ने अंब में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से देवभूमि के जवान और उनके परिवार वन रैंक वन पेंशन मांगते थे, लेकिन नहीं मिला. नरेंद्र मोदी जैसे ही पीएम बने एक लाख बीस हजार करोड़ उनके खाते में पहुंच गया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा, अटका कर रखा, भटका कर रखा, लेकिन पीएम मोदी ने 5 साल में प्राण प्रतिष्ठा भी रख दी और मंदिर भी बना दिया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी छुट्टी मनाने शिमला आते हैं, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए.

12:45 May 25

"दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा" अंब में बोले अमित शाह

अंब में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दीया लेकर भी ढूंढोगे तो अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का भर-भरकर विकास हुआ है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल से ज्यादा लगाव रखते हैं. कई बार तो गुजरात वालों का ईर्ष्या होती है कि मोदी जी गुजरात के हैं या हिमाचल के हैं, इतना प्यार मोदी जी हिमाचल को प्यार करते हैं. अमित शाह ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत किरतपुर-नेरचौक फोरलेन समेत करोड़ों की योजनाओं के फोरलेन, सड़क, रेल लाइन, बल्क ड्रग और पुलों का निर्माण करवाया गया है. हमीरपुर बहुत छोटी लोकसभा है, जबकि देश में बड़े-बड़े लोकसभा क्षेत्र हैं, लेकिन जितना विकास हमीरपुर में हुआ है वैसा कहीं नहीं हुआ है.

12:41 May 25

5 चरण में बीजेपी 310 पार हो चुकी है, हिमाचल से 400 पार होगा

गृह मंत्री अमित शाह ऊना जिले के अंब में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने नैना देवी, ज्वाला जी समेत तमाम देवताओं को नमन करके भाषण शुरू किया. अमित शाह ने कहा कि 5 चरण का मतदान हो चुका है और आज छठे का मतदान हो रहा है. 5 चरणों में मोदी जी 310 पार कर चुके हैं. छठे और सातवें चरण में 400 पार करना है. 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण की है.

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा एक बार फिर 40 के नीचे सिमट रहा है. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को जिता दो हिमाचल में भी कमल की सरकार बनेगी. हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनानी है तो लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी को जिताना होगा.

08:55 May 25

हिमाचल में अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैलियां आज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके चलते प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश का रुख कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल के नाहन और मंडी में दो चुनावी जनसभाएं करके चुनावी हुंकार भरी. वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले अमित शाह ऊना जिले के अंब में मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए मतदान की अपील करेंगे. उसके बाद अमित शाह कांगड़ा जिले के लिए रवाना होंगे और जोरावर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. अमित शाह इन 2 चुनावी रैलियों से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे.

वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शिमला में जनसभा को संबोधित करेंगे. शिमला के रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैली आयोजित की गई है. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पहले हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाले हुए थे. आज से ये मोर्चा अब कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता संभालेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे जहां आज शिमला के रोहड़ू में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, 26 मई को राहुल गांधी और 27 से 30 मई तक प्रियंका गांधी कांग्रेस के चुनाव प्रचार को मजबूती देंगे.

Last Updated : May 25, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.