ETV Bharat / state

खुशखबरी! बागेश्वर टू देहरादून शुरू होगी हेली सेवा, चारधाम यात्रियों को मिलेगी राहत, जानिये तैयारियां - HELI SERVICE STARTED IN BAGESHWAR

बागेश्वर से देहरादून के लिए शुरू हो रही है हेली सेवा. चारधाम यात्रा को लेकर ये है कंपनियों की तैयारी

फाइल फोटो (ETV Bharat)
बागेश्वर से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 4:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 5:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर से कल देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है. लगातार गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद में राज्य सरकार लगी हुई है. अब महाकुंभ खत्म होने के बाद हेली सर्विस उत्तराखंड के चारधाम और बागेश्वर से हरिद्वार के साथ-साथ बीते कुछ दिनों से बंद चल रही पिथौरागढ़ पंतनगर की सर्विस को भी शुरू कर रहा है. बागेश्वर से देहरादून आने वाले लोग शुक्रवार 28 फरवरी से इस हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे.

बागेश्वर से देहरादून के लिए हवाई सेवा होगी जल्द शुरू:अभी तक राजधानी देहरादून से पंतनगर, देहरादून से श्रीनगर, देहरादून से उत्तरकाशी और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा चल रही है, लेकिन अब बागेश्वर से देहरादून और देहरादून से बागेश्वर की सेवा भी शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं अभी तक देहरादून से हल्द्वानी जो हवाई सेवा दिन में एक बार चल रही थी अब उसको बढ़कर दिन में दो बार कर दिया गया है. यानी ज्यादा से ज्यादा हवाई सफर करने वाले लोगों को देहरादून और हल्द्वानी का सफर कम समय में हवाई सेवा से करने का लाभ मिलेगा.

मेला डूंगरी हेलीपैड से चॉपर भरेगा उड़ान: शुक्रवार से शुरू हो रही देहरादून बागेश्वर की हवाई सेवा का हेलीपैड बागेश्वर में मेला डूंगरी हेलीपैड से चॉपर उड़ान भरेगा. इस सेवा के शुरू होने से बागेश्वर के धार्मिक स्थलों और खूबसूरत पर्यटक स्थल जैसे ग्वालदम और आसपास के स्थान पर जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा और पर्यटक भी अच्छी खासी संख्या में अब बागेश्वर जिले में जा सकेंगे. हैरिटेज एविएशन कंपनी इस सेवा को शुरू कर रही है.

सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मौसम साफ हुआ तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल उद्घाटन के बाद शुक्रवार से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.

राम सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी,उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण


अतिरिक्त चॉपर तैनात करने की तैयारी: उधर इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के लिए इंतजार अधिक न करना पड़े, इसके लिए केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हेली सर्विस देने वाली कंपनियों ने कुछ अतिरिक्त चॉपर तैनात करने की तैयारी की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा करवाई जा सके.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर से कल देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है. लगातार गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद में राज्य सरकार लगी हुई है. अब महाकुंभ खत्म होने के बाद हेली सर्विस उत्तराखंड के चारधाम और बागेश्वर से हरिद्वार के साथ-साथ बीते कुछ दिनों से बंद चल रही पिथौरागढ़ पंतनगर की सर्विस को भी शुरू कर रहा है. बागेश्वर से देहरादून आने वाले लोग शुक्रवार 28 फरवरी से इस हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे.

बागेश्वर से देहरादून के लिए हवाई सेवा होगी जल्द शुरू:अभी तक राजधानी देहरादून से पंतनगर, देहरादून से श्रीनगर, देहरादून से उत्तरकाशी और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा चल रही है, लेकिन अब बागेश्वर से देहरादून और देहरादून से बागेश्वर की सेवा भी शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं अभी तक देहरादून से हल्द्वानी जो हवाई सेवा दिन में एक बार चल रही थी अब उसको बढ़कर दिन में दो बार कर दिया गया है. यानी ज्यादा से ज्यादा हवाई सफर करने वाले लोगों को देहरादून और हल्द्वानी का सफर कम समय में हवाई सेवा से करने का लाभ मिलेगा.

मेला डूंगरी हेलीपैड से चॉपर भरेगा उड़ान: शुक्रवार से शुरू हो रही देहरादून बागेश्वर की हवाई सेवा का हेलीपैड बागेश्वर में मेला डूंगरी हेलीपैड से चॉपर उड़ान भरेगा. इस सेवा के शुरू होने से बागेश्वर के धार्मिक स्थलों और खूबसूरत पर्यटक स्थल जैसे ग्वालदम और आसपास के स्थान पर जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा और पर्यटक भी अच्छी खासी संख्या में अब बागेश्वर जिले में जा सकेंगे. हैरिटेज एविएशन कंपनी इस सेवा को शुरू कर रही है.

सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मौसम साफ हुआ तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल उद्घाटन के बाद शुक्रवार से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.

राम सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी,उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण


अतिरिक्त चॉपर तैनात करने की तैयारी: उधर इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के लिए इंतजार अधिक न करना पड़े, इसके लिए केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हेली सर्विस देने वाली कंपनियों ने कुछ अतिरिक्त चॉपर तैनात करने की तैयारी की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा करवाई जा सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 27, 2025, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.