नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है. गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिन में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. वहीं अधिकतम तापमान 25-17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद शुक्रवार को बारिश होने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
इससे पहले बुधवार को तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़त देखी गई. इस दौरान अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो कि इस सीजन का अधिकतम तापमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. इस दौरान हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 265 दर्ज किया गया. एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 135, गुरुग्राम में 182, गाजियाबाद में 206, ग्रेटर नोएडा में 154, नोएडा में एक्यूआई 152 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो पूसा में 210, शादीपुर में 200, पंजाबी बाग में 321, नॉर्थ कैंपस डीयू में 229, मुंडका में 347, मंदिर मार्ग में 236, वजीरपुर में 370, आईजीआई एयरपोर्ट में 154, अशोक विहार में 305, द्वारका सेक्टर 8 में 240, रोहिणी में 240, आरके पुरम में 336, चांदनी चौक में 322, जहांगीरपुरी में 320, लोधी रोड में 205, आईटीओ में 289, डीटीयू में 306, बुराड़ी क्रॉसिंग में 265, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 201, सिरीफोर्ट में 250, श्री अरविंदो मार्ग में 173 और सोनिया विहार में एक्यूआई 254 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-