मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं. कारों की भिड़ंत इतनी तगड़ी थी कि एक कार स्पीड से उछल कर रॉन्ग साइड में जाकर रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे के बाद हाईवे पर कोहराम मच गया.
हादसे में पिता सहित 3 बेटे और ड्राईवर की मौत हो गई है. तीनों बेटे अपने माता-पिता को दिल्ली से लेकर आ रहे थे. माता-पिता हज करके दिल्ली एयरपोर्ट पर आए थे. सभी रामपुर के रहने वाले थे. दिल्ली से वापस आते समय मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ.
रामपुर जनपद के रहने वाले अफसर अली अपनी पत्नी के साथ हज से दिल्ली वापस आए थे. अफसर अली के बेटे नक्शे अली, आरिफ इंतेखाब सहित परिवार के अन्य लोग दिल्ली एयरपोर्ट लेने के लिए पहुंचे थे. दिल्ली से वापस आते समय मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुल पार करने के बाद अफसर अली की कार एक अन्य कार से टकरा गई. स्पीड तेज होने की वजह से कार हवा में उछलकर रॉन्ग साइड में एक रोडवेज बस से टकरा गई.
इसके बाद हाईवे पर कोहराम मच गया. हादसे में अफसर अली और उनके तीनो बेटों नक्शे अली, आरिफ इंतेखाब की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को उपचार के लिए मूंढापांडे सीएचसी पर भेज दिया गया है. जहां उपचार के दौरान कार चालक एहसान की मौत हो गई. घायल जैतून बेगम, आसिफ और तबस्सुम का उपचार चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर रामपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में बड़ा हादसा; मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत