नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में प्रवेश पर प्रतिबंध से आम आदमी पार्टी के विधायक भड़क गए. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने तीन दिनों के लिए आप विधायकों को निलंबित किया था. मंगलवार को विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने वाले 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था.
गुरुवार को विधानसभा परिसर में जब आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवेश करने जा रहे थे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका. जिस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है. दरअसल मंगलवार को नवगठित विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण था. जब वह अपनी सीट से उठकर संबोधन शुरू किया तभी विपक्ष के तमाम विधायक भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाने का विरोध जताने लगे. आम आदमी पार्टी के कई विधायक वहां जय भीम-जय भीम के नारे लगाते रहे. इस हंगामा के बीच में ही उपराज्यपाल ने अपना भाषण पर दिया.
तानाशाही के खिलाफ गूंजेगी हर आवाज़‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 27, 2025
BJP सरकार की तानाशाही अपने चरम पर! आज AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोका गया।
यह शर्मनाक घटना भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हो रही है। इसके खिलाफ AAP विधायक विधानसभा परिसर के बाहर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं! pic.twitter.com/hBP4nAc0X2
विधानसभा विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा करने वाले सभी विधायकों को मार्शलों के जरिए बाहर तो करवा दिया. फिर आम आदमी पार्टी के इन विधायकों के खिलाफ कड़ी करवाई को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रस्ताव लाया. जिस पर अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी और विधानसभा अध्यक्ष ने तीन दिनों के लिए आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को निलंबित करने के आदेश दिए थे.
दिल्ली में तानाशाही चरम पर‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 27, 2025
दिल्ली पुलिस AAP विधायकों और नेता प्रतिपक्ष @AtishiAAP जी को विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रही।
अधिकारियों का कहना है कि वे यह विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के आदेश पर कर रहे हैं।
भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार चुने हुए… pic.twitter.com/2vqQg9fDen
इस आदेश के बाद गुरुवार को विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक पहुंचे, तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अंदर जाने से रोका. जिस पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने पूछा कि किसके आदेश के तहत उन्हें रोका जा रहा है? तो उन्हें बताया गया कि यह विधानसभा के अध्यक्ष का आदेश है. संजीव झा ने कहा कि यह बाबा साहब से नफ़रत करने वाले अब बाबा साहब के बनाये व्यवस्था को भी कुचल रहे है.
बीजेपी दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या कर रही है‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 27, 2025
दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्पीकर के आदेश पर AAP विधायकों को गेट पर ही रोका जा रहा है, उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा।
यह भारतीय लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है कि चुने हुए विधायकों को सदन में… pic.twitter.com/mBm6qWLnCi
इसी मामले में विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी के कहा कि, मेरे विशेषाधिकार का उल्लंघन विधान सभा का अध्यक्ष ख़ुद कर रहें है. भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज “आप” विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा.
ये भी पढ़ें:
सीएम रेखा गुप्ता 27 फरवरी को डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम करेंगी प्रस्तावित
बीजेपी विधायक ने भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर AAP पर साधा निशाना, कहा- केवल दिखावा करती है..