भीलवाड़ा: जिले में अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन एवं पुलिस ने 18 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कुल 75 प्रकरण बनाए गए और 8 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त किए गए. वहीं, 13 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई.
जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिले में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध 18 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कुल 75 प्रकरण बनाए गए और 8 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त किए गए. साथ ही 13 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों पत्थर के स्लैब जब्त, दो वनकर्मी सस्पेंड
उपखंडवार की गई कार्रवाई: भीलवाड़ा के खनिज अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर उपखंडवार अवैध खनन के खिलाफ उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. इस विशेष टीम में परिवहन, पुलिस, वन, प्रशासन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी. टीम ने अभियान के तहत लगातार जिले में अवैध खनन के खिलाफ कारवाई की. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कारवाई हुई है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 75 प्रकरण बनाए गए हैं. साथ ही 13 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. चंदन कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर पहले भी तीन बार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका. भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाएंगे.