विकासनगर: कालसी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हरिपुर गांव में एक नाली से एक नवजात बच्ची मिली, जिसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जरूरी इलाज किया लेकिन कोई सुधार ना होने पर डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
कालसी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में ग्रामीणों ने खेत के किनारे एक नाली में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई देखी जिसकी सूचना निवर्तमान ग्राम प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और पुलिस ने नवजात बच्ची को नाली से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पंहुचाया. जहां चिकित्सकों ने नवजात को सीपीआर व अन्य उपचार के माध्यम से बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही मिलने से चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि आज सुबह सवा ग्यारह बजे पुलिस द्वारा एक प्रीटर्म(अपरिपक्व) नवजात बच्ची को लाया गया था जो प्लेसेंटा के साथ था. (प्लेंसेंटा इंटेक्ट) हमने सीपीआर और अन्य जरूरी इलाज करने की कोशिश की लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. बच्ची मृत थी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई कर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- गुजरात से नवजात को लाकर तेलंगाना-आंध्र में बेचनेवाले गिरोह पकड़ाया, 11 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- ऋषिकेश में पांच दिन के नवजात का देहदान, एम्स में हुई थी मौत, परिजनों ने लिया फैसला