पंचकूला: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला पंचकूला में कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. इसके लिए उन्होंने लंबे समय से एक ही पद पर तैनात 63 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है. इसमें 1 उप-निरीक्षक और 10 सहायक उप-निरीक्षक समेत कुल 63 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
तत्काल करें कार्यभार ग्रहण: पुलिस कमिश्नर के आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर ने बताया कि पंचकूला पुलिस नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ जिला में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने व प्रेरित कार्यबल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
कार्यप्रणाली में सुधार के लिए फेरबदल: पुलिस कमिश्नर ने कहा कि विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार के लिए समय-समय पर प्रशासनिक फेरबदल की जरूरत होती है. स्थानांतरण एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना और विभाग में उत्पादकता को बढ़ाना है.
अधिकारियों को प्रेरित करने का कदम: पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस स्थानांतरण के माध्यम से पुलिस विभाग अपने पेशेवर मानकों को बनाए रखने और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ प्रेरित करने की दिशा में कार्य कर रहा है. उक्त आदेश के तहत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को जल्द नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS और 3 HPS अफसरों का तबादला