ETV Bharat / state

होली से पहले प्रमोशन का तोहफा, उत्तराखंड पुलिस के 32 दरोगा बने इंस्पेक्टर, देखिये लिस्ट - UTTARAKHAND POLICE PROMOTION

उत्तराखंड पुलिस ने अपने 32 दरोगाओं को होली से पहले प्रमोशन को गिफ्ट दिया है. सभी को इंस्पेक्टर बनाया गया है.

Etv Bharat
होली से पहले प्रमोशन का तोहफा (PHOTO- DEHRADUN POLICE)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 7:38 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:01 PM IST

देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग के 32 दरोगा प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बनाए गए हैं. प्रमोशन पाने वाले दरोगा साल 2008 बैच के पुलिस के अलग-अलग विंग्स से हैं, जिसमें 27 दारोगा नागरिक पुलिस से, जबकि पांच दरोगा अभिसूचना (इंटेलिजेंस) से है, जिन्हें इंस्पेक्टर के प्रमोशन का तोहफ़ा मिला है.

27 उपनिरीक्षक को निरीक्षक का मिला प्रमोशन

  1. विकास कुमार तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  2. टीकम सिंह चौहान तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  3. मदन मोहन भट्ट तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  4. कमल सिंह तैनाती मानवधिकार आयोग को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  5. दीवान सिंह बिष्ट तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  6. जितेंद्र सिंह चौहान तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  7. विपिन बहुगुणा तैनाती एसटीएफ को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  8. मनमोहन सिंह रावत तैनाती पुलिस मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  9. मदन मोहन जोशी तैनाती अल्मोड़ा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  10. प्रदीप सिंह रावत तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  11. राजेश पांडे तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  12. धर्मेंद्र सिंह तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  13. योगेश दत्त तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  14. कैलाश चंद्र जोशी तेनाली सतर्क सेक्टर हल्द्वानी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  15. श्वेता नेगी तैनाती पुलिस मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  16. मनोज रावत तैनाती उत्तराखंड सदन दिल्ली को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  17. भगवान सिंह तैनाती हरिद्वार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  18. भास्कर थपियाल तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  19. अशोक कश्यप तैनाती मुख्यमंत्री सुरक्षा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  20. अनुरोध व्यास तैनाती चमोली को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  21. देवेंद्र गौरव तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  22. हरेंद्र सिंह नेगी तैनाती नैनीताल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  23. चेतन रावत तैनाती चंपावत को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  24. सरिता शाह तैनाती पीसी नरेंद्र नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  25. अनिल उपाध्याय तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  26. संजय मिश्रा तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  27. प्रशांत बहुगुणा तैनाती हरिद्वार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.

पांच दरोगा अभिसूचना (इंटेलिजेंस) से

Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस विभाग के 32 दरोगा बने इंस्पेक्टर (PHOTO- DEHRADUN police)
  1. शांति बिष्ट तैनाती एसपीआर हल्द्वानी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  2. जितेंद्र सिंह बिष्ट तैनाती अभिसूचना मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  3. विकास नौटियाल तैनाती एलआईयू देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  4. संतोष कुमार तैनाती राज भवन सुरक्षा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  5. सूरत सिंह तैनाती एलआईयू पौड़ी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.

वही आज उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति होने पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, थानाध्यक्ष बसंत विहार उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह रावत और उपनिरीक्षक योगेश दत्त को एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार उन्हें निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

पढ़ें---

देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग के 32 दरोगा प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बनाए गए हैं. प्रमोशन पाने वाले दरोगा साल 2008 बैच के पुलिस के अलग-अलग विंग्स से हैं, जिसमें 27 दारोगा नागरिक पुलिस से, जबकि पांच दरोगा अभिसूचना (इंटेलिजेंस) से है, जिन्हें इंस्पेक्टर के प्रमोशन का तोहफ़ा मिला है.

27 उपनिरीक्षक को निरीक्षक का मिला प्रमोशन

  1. विकास कुमार तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  2. टीकम सिंह चौहान तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  3. मदन मोहन भट्ट तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  4. कमल सिंह तैनाती मानवधिकार आयोग को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  5. दीवान सिंह बिष्ट तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  6. जितेंद्र सिंह चौहान तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  7. विपिन बहुगुणा तैनाती एसटीएफ को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  8. मनमोहन सिंह रावत तैनाती पुलिस मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  9. मदन मोहन जोशी तैनाती अल्मोड़ा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  10. प्रदीप सिंह रावत तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  11. राजेश पांडे तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  12. धर्मेंद्र सिंह तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  13. योगेश दत्त तैनाती देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  14. कैलाश चंद्र जोशी तेनाली सतर्क सेक्टर हल्द्वानी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  15. श्वेता नेगी तैनाती पुलिस मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  16. मनोज रावत तैनाती उत्तराखंड सदन दिल्ली को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  17. भगवान सिंह तैनाती हरिद्वार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  18. भास्कर थपियाल तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  19. अशोक कश्यप तैनाती मुख्यमंत्री सुरक्षा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  20. अनुरोध व्यास तैनाती चमोली को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  21. देवेंद्र गौरव तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  22. हरेंद्र सिंह नेगी तैनाती नैनीताल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  23. चेतन रावत तैनाती चंपावत को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  24. सरिता शाह तैनाती पीसी नरेंद्र नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  25. अनिल उपाध्याय तैनाती उधम सिंह नगर को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  26. संजय मिश्रा तैनाती टिहरी गढ़वाल को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  27. प्रशांत बहुगुणा तैनाती हरिद्वार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.

पांच दरोगा अभिसूचना (इंटेलिजेंस) से

Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस विभाग के 32 दरोगा बने इंस्पेक्टर (PHOTO- DEHRADUN police)
  1. शांति बिष्ट तैनाती एसपीआर हल्द्वानी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  2. जितेंद्र सिंह बिष्ट तैनाती अभिसूचना मुख्यालय को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  3. विकास नौटियाल तैनाती एलआईयू देहरादून को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  4. संतोष कुमार तैनाती राज भवन सुरक्षा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.
  5. सूरत सिंह तैनाती एलआईयू पौड़ी को उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला प्रमोशन.

वही आज उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति होने पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, थानाध्यक्ष बसंत विहार उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह रावत और उपनिरीक्षक योगेश दत्त को एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार उन्हें निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.