हमीरपुर: जिला के बड़सर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक खुद को इंजेक्शन लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और दोनों से पूछताछ जारी है. वीडियो में एक युवक ने हाथ में इंजेक्शन लिया है और वह दूसरे युवक को इंजेक्शन लगा रहा है. यह घटना ग्राम पंचायत बड़सर के पुराने भवन की है.
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया "पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चिन्हित स्थान का पता लगाकर युवकों की पहचान कर ली है. युवकों से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने किसी भी प्रकार का नशा न लेने की बात कही. पुलिस संबंधित युवकों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है."
बता दें कि इंजेक्शन लगाते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और युवकों की शिनाख्त की गई लेकिन पुलिस अभी यह नहीं बता रही कि पकड़े गए युवक कहां के रहने वाले हैं.
दरअसल हमीरपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में युवाओं में बढ़ रही नशे की आदत अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. हमीरपुर शहर के आसपास भी इस तरह के कई ठिकाने अभी भी मौजूद हैं जहां युवक नशा करते हैं. हालांकि पुलिस ने कई मर्तबा ऐसे युवाओं और लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है लेकिन हालात अभी भी बेकाबू हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब का युवक हिमाचल में हुआ गिरफ्तार, आरोपी से बरामद हुआ 14 ग्राम चिट्टा