हमीरपुर: भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में 14वीं एफआईआर दर्ज हो गई है. मामले में विजिलेंस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. असिस्टेंट स्टोर कीपर (पोस्ट कोड 822) में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद पिछले महीने यह एफआईआर दर्ज हुई है.
इस मामले में दो आरोपियों को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर शनिवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया है. इन आरोपियों को कोर्ट ने 20 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा "दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया."
आरोपियों को 20 अगस्त तक पुलिस रिमांड मिला है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. बता दें कि विजिलेंस ने आरोपियों को हमीरपुर और ऊना से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था.
एक आरोपी ढाबा संचालक सोहन सिंह है जो कि पेपर लीक मामले में विभिन्न पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में नामजद है. सोहन सिंह ऊना का निवासी है और भंग कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर ढाबा चलाता था. वहीं, दूसरा आरोपी भोरंज निवासी अमित रावत है जो अभ्यर्थी था.
हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पेपर लीक मामले का भंडाफोड़ विजिलेंस ने किया था. 22 दिसंबर 2022 को पेपर लीक मामले में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. तब कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की गोपनीय शाखा में तैनात कर्मचारी उमा आजाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस मामले में कुल 14 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां टेंटों में बिकेगा बागवानों का सेब, ये है वजह