नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली की रफ्तार बढ़ाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. ऐसे भवन जो अभी भी टैक्स से छूटे हुए हैं, उन पर एक सप्ताह में कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी करने के नगर आयुक्त ने निर्देश दिए. हाई राइज सोसाइटी में ऐसे फ्लैट जो टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर भी एक सप्ताह में टैक्स वसूली कैंप लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली में पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 64 करोड़ की अधिक वृद्धि की गई है. पिछले वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक लगभग 84 करोड़ 61 लाख की वसूली की गई. इस वर्ष 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2024 तक 148 करोड़ 15 लाख की वसूली की गई है. नगर आयुक्त द्वारा टॉप 50 बकाएदारों की सूची बनाते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. सभी जोन में 50-50 बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की गई है. जिसे लगभग 1 सप्ताह के भीतर 64 करोड़ की वसूली का टारगेट रखा गया है.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा के मुताबिक, करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया से भी टैक्स वसूली का कार्य चल रहा है. अवकाश दिवसों में भी कैंप लगाकर कर वसूली की जा रही है. नगर आयुक्त महोदय द्वारा कमर्शियल बिल्डिंग पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए 10 दिवस का समय दिया गया है.
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले सभी कमर्शियल भवन पर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किए जाएंगे और कर वसूली की जाएगी. नगर निगम द्वारा सभी करदाताओं से सितंबर माह में 10% छूट का लाभ लेते हुए अपना टैक्स समय से जमा करने के लिए अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: