मंडी: स्टॉक मार्केट में निवेश कर अमीर बनने का सपना देखने वाले लोगों को साइबर ठग लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. शातिर अब लोगों से पैसे ऐंठने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बीते माह की बात की जाए तो मध्य जोन मंडी में शातिरों ने विभिन्न सोशल मीडिया ऐप के जरिए करीब दो करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.
इन शातिरों ने लोगों से स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर यह ठगी की है. जानकारी के मुताबिक बीते महीने मध्य जोन मंडी में साइबर क्राइम के 4 मामले दर्ज हुए हैं. साइबर ठगों ने वाट्सऐप, फेसबुक व टेलिग्राम सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से ग्रुप बनाकर स्टॉक मार्केट के नाम पर निवेश करवाकर ठगी को अंजाम दिया है.
साइबर क्राइम थाना मध्य जोन मंडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ठगी का शिकार हुए लोगों के साथ 1 करोड़ 97 लाख 56 हजार 88 रुपये की धोखाधड़ी हुई है. साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट के नाम पर लुभावने ऑफर देकर इन लोगों को अपना शिकार बनाया है.
मनमोहन सिंह ने बताया कि लोग लगातार साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए सीआईडी विभिन्न कदम उठा रही है. साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य जोन मंडी ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए मध्य खण्ड के अन्तर्गत आने वाले सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों व ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाए तो इसकी शिकायत कैसे और कहां करें. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर देने वाले किसी भी ग्रुप पर अपनी निजी जानकारी देने से बचें.
ऐसे सभी ग्रुपों को छोड़ दें और अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा ना करें यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह के साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज में फिर प्रशिक्षु डॉक्टरों की रैगिंग, चार सीनियर छात्रों को किया गया निष्कासित