सोलन: जिला के उपमंडल कसौली के अंतर्गत सुबाथु-बरोटीवाला मार्ग पर बीती रात कुठाड़ के पास खारशी धार में एक कार CH 01 AZ 7663 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक ये दोनों लोग कुठाड़ से सुबाथु की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
मंगलवार सुबह पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली तो कुठाड़ पुलिस चौकी से पुलिस टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची. मृतक शव गहरी खाई में था. ऐसे में शव को निकालने के लिए दमकल विभाग की बनलगी चौकी से टीम मंगवाई गई. दमकल कर्मियों की टीम, पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को सड़क तक पहुंचाया गया.
मृतक की पहचान रजत शर्मा उम्र 26 साल निवासी गांव कोटी के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान वैभव शर्मा उम्र 20 साल निवासी गांव पीपलूघाट के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि घायल को उपचार के लिए समुदायिक चिकित्सा केंद्र चंडी भेजा गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: 4 मामलों में करोड़ों रुपये की ठगी, स्टॉक मार्केट में निवेश के दिए थे लुभावने ऑफर