पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को पुरुष टीम स्पर्धा के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम को सोमवार को खेले गए मुकाबले में तुर्किये ने 2-6 से मात दी.
🇮🇳 Result Update: India Men’s Archery Recurve Team Quarter-finals
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
The trio of Dhiraj Bommadevara, Tarundeep Rai and Pravin Ramesh Jadhav lose in the quarterfinals stage of the 🇫🇷#ParisOlympics2024. pic.twitter.com/WWOP3HryRR
भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और बोम्मादेवरा धीरज की भभारतीय तिकड़ी पहले दो सेटों में 57-53 और 55-52 से पिछड़ गई. हालांकि, पहले दो सेटों में हार के बाद तुर्की के खिलाफ तीसरा सेट जीतकर भारतीय टीम ने मामूली वापसी की.
Despite a strong fight, Team India falls short against Turkey in Archery 🏹
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Keep watching the Olympics LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/UozBZbAMOl
लेकिन, भारत की यह जीत मुकाबला अपने नाम करने के लिए नाकाफी थी, क्योंकि उन्हें चौथे सेट में असफलता का सामना करना पड़ा. नतीजतन वे सोमवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल चरण में आगे बढ़ने में विफल रहे.
तुर्किये ने मचाया धमाल
तुर्किये की टीम ने मुकाबले में शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. पहले दो सेट जीतने के बाद तीसरा सेट भी तुर्किये के पक्ष में जाता दिख रहा था. लेकिन, बर्किम टुमर ने अपने अंतिम शॉट में 7 का स्कोर किया, जिससे भारत ने सेट जीत लिया.
NEWS FLASH:
— India_AllSports (@India_AllSports) July 29, 2024
ARCHERY: India goes down to Turkey 2-6 in QF of Men's Team event. #Archery #Paris2024#Paris2024withIAS pic.twitter.com/C3vBLeFyao
अंतिम सेट में, जाधव ने दो 10 शॉट लगाए, लेकिन दो बार के विश्व कप कांस्य पदक विजेता बोम्मादेवरा ने टीम के अंतिम प्रयास में केवल 7 प्वाइंट्स स्कोर किए. वहीं, मौजूदा ओलंपिक व्यक्तिगत चैंपियन तुर्कियें के मेटे गाज़ोज़ ने परफेक्स 10 स्कोर कर अपनी टीम को चौथा सेट में 58-54 से जीत दिला दी.
बता दें कि, इससे पहले आज खेले गए महिला टीम तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.