ETV Bharat / sports

PAK vs BAN मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, पाकिस्तान के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड - CHAMPIONS TROPHY 2025

Champions Trophy 2025 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश से धुल गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Pakistan vs Bangladesh
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 27, 2025, 4:33 PM IST

रावलपिंडी : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ भी पाकिस्तान के पक्ष में नहीं रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद घरेलू दर्शकों को आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपनी टीम से जीत की उम्मीद थी. लेकिन, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच बारिश के कारण धुल गया है.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच बारिश से रद्द
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना था. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार 2 बजे होने था. लेकिन, 4 बजे तक भी लगातार बारिश होती रही. इसके बाद मैच रेफरी और अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटा गया.

पाकिस्तान के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ आज का मैच बारिश से धुलने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. पाकिस्तान की टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में 1 भी मैच नहीं जीत पाई. उसने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज मैच गंवाए. वहीं, आज उसका आखिरी ग्रुप मैच बारिश से रद्द हो गया. इसका मतलब है कि मेजबान पाकिस्तान का अभियान इस आईसीसी टूर्नामेंट में बिना जीत के समाप्त हुआ.

इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ग्रुप स्टेज का कोई भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले केन्या मेजबान के रूप में साल 2000 में बिना कोई मैच जीते ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. केन्या अपने पहले ही मैच में भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ था. हालांकि, उस समय पर इस टूर्नामेंट का नाम ICC नॉकआउट टूर्नामेंट था. फिर साल 2002 में आईसीसी ने इसी टूर्नामेंट का नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी रखा था.

चैंपियंस ट्रॉफी के हर संस्करण में मेजबान टीम का प्रदर्शन

  • साल 2000, मेजबान - केन्या, खेले -1, हारे-1
  • साल 2002, मेजबान - श्रीलंका, खेले 2, जीते 2
  • साल 2004, मेजबान - इंग्लैंड, खेले 2, जीते 2
  • साल 2006, मेजबान - भारत, खेले- 3, हारे- 2, जीते- 1
  • साल 2009, मेजबान - साउथ अफ्रीका खेले- 3, हारे -2, जीते-1
  • साल 2013, मेजबान - इंग्लैंड, खेले- 3 हारे- 1 जीते- 2
  • साल 2017, मेजबान - इंग्लैंड, खेले- 3 जीते- 3

ये भी पढ़ें :-

रावलपिंडी : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ भी पाकिस्तान के पक्ष में नहीं रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद घरेलू दर्शकों को आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपनी टीम से जीत की उम्मीद थी. लेकिन, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच बारिश के कारण धुल गया है.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच बारिश से रद्द
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना था. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार 2 बजे होने था. लेकिन, 4 बजे तक भी लगातार बारिश होती रही. इसके बाद मैच रेफरी और अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटा गया.

पाकिस्तान के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ आज का मैच बारिश से धुलने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. पाकिस्तान की टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में 1 भी मैच नहीं जीत पाई. उसने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज मैच गंवाए. वहीं, आज उसका आखिरी ग्रुप मैच बारिश से रद्द हो गया. इसका मतलब है कि मेजबान पाकिस्तान का अभियान इस आईसीसी टूर्नामेंट में बिना जीत के समाप्त हुआ.

इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ग्रुप स्टेज का कोई भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले केन्या मेजबान के रूप में साल 2000 में बिना कोई मैच जीते ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. केन्या अपने पहले ही मैच में भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ था. हालांकि, उस समय पर इस टूर्नामेंट का नाम ICC नॉकआउट टूर्नामेंट था. फिर साल 2002 में आईसीसी ने इसी टूर्नामेंट का नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी रखा था.

चैंपियंस ट्रॉफी के हर संस्करण में मेजबान टीम का प्रदर्शन

  • साल 2000, मेजबान - केन्या, खेले -1, हारे-1
  • साल 2002, मेजबान - श्रीलंका, खेले 2, जीते 2
  • साल 2004, मेजबान - इंग्लैंड, खेले 2, जीते 2
  • साल 2006, मेजबान - भारत, खेले- 3, हारे- 2, जीते- 1
  • साल 2009, मेजबान - साउथ अफ्रीका खेले- 3, हारे -2, जीते-1
  • साल 2013, मेजबान - इंग्लैंड, खेले- 3 हारे- 1 जीते- 2
  • साल 2017, मेजबान - इंग्लैंड, खेले- 3 जीते- 3

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.