लक्सर: मेजर अंसारी को लखनऊ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने पर गांव में हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों ने लक्सर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया. इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया. मेजर अंसारी के पिता इस्लाम ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने उनके बेटे की प्रतिभा को पहचान कर तराशा और इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मेजर अंसारी बने लखनऊ के कप्तान: मेजर अंसारी ने लखनऊ टीम की कप्तानी मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है. लखनऊ टीम की कप्तानी करना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इसे पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाऊंगा. मेरी कोशिश होगी कि मैं अपनी टीम को हमेशा जीत दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं.
हैदराबाद की टीम में चुने गए वसीम अहमद: इसी के साथ ही, लक्सर के एक और खिलाड़ी का चयन हुआ है. वसीम अहमद अंसारी का हैदराबाद की टीम में चयन हुआ है. हैदराबाद टीम के खिलाड़ी वसीम अहमद अंसारी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
ग्रामीणों ने जताई खुशी: इलाके के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय लेवल पर टीमों में चयन होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है. मास्टर अनिल कुमार ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है कि मेजर अंसारी को लखनऊ टीम की कप्तानी सौंपी गई. वसीम अहमद को हैदराबाद टीम में जगह मिली है. इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है.
स्वागत समारोह में शामिल रहे ये लोग: स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. मुख्य रूप से उपस्थित व्यक्तियों में फुरकान अहमद, अल्ताफ अहमद, मेहरबान अली, इस्लाम अहमद, राहुल सैनी, ब्रजमोहन शर्मा, इरफान अल्वी, अहसान मलिक, मुन्तजिर अहमद, प्रवीण कुमार, सतपाल सिंह, डॉक्टर गुलशेर, अनिल कुमार, सबदर अली, गुल्लू ठेकेदार, नबाब अली, बाबू हसन, सहबाज अली, समीर अहमद, अजमेर सिंह, शादी लाल, वेदपाल, नसीम अहमद, मांगता हसन और शेर अली सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
- TATA IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे उत्तराखंड के ये 8 खिलाड़ी, UPL में धमाकेदार प्रदर्शन से बढ़ी डिमांड
- आईपीएल मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कितने कैप्ड और अनकैप्ड प्लेयर्स लेंगे हिस्सा
- UPL 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन का इन 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, मुंबई इंडियंस ने IPL ट्रायल के लिए बुलाया