नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 संस्करण का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 22 मार्च को इस कैश रिच लीग का उद्घाटन मैच कोलकाता में खेला जाएगा. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बड़ा दांव चला है.
पीटरसन बने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर
दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार, 27 फरवरी को घोषणा की है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान दिग्गज केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन के लिए टीम के मेंटर होंगे. 2025 संस्करण में फ्रैंचाइजी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जिसके लिए वह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
The Dilli x KP love story continues 💙❤️ pic.twitter.com/MmzMagVFBB
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 27, 2025
हेड कोच हेमंग बदानी के साथ करेंगे काम
पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं जिसमें हेड कोच हेमंग बदानी, क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव, बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल और सहायक कोच मैथ्यू मॉट शामिल हैं. यह पहली बार होगा जब पीटरसन किसी क्रिकेट टीम के साथ सहायक स्टाफ की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे मुख्य रूप से कमेंट्री पैनल में शामिल रहे हैं.
DELHI CAPITALS IN IPL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2025
Head Coach - Hemang Badani
Mentor - Kevin Pietersen
Director of Cricket - Venugopal Rao
Assistant Coach - Matthew Mott
Bowling Coach - Munaf Patel
Head of Scouting - Vijay Bharadwaj pic.twitter.com/b1YSCoziQt
पीटरसन का आईपीएल करियर
बता दें कि, पीटरसन ने आईपीएल 2012 और 2014 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि तब टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था. उन्होंने 17 मैचों में फ्रैंचाइज की कप्तानी भी की, जिसमें डीसी 2014 में 14 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल करने के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहा था. आईपीएल में पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे फ्रैंचाइज का हिस्सा रह चुके हैं.
Tell the world, KP is back home! ❤️💙 pic.twitter.com/60QdLEiSCX
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 27, 2025
कप्तान का ऐलान करना बाकी
इस सप्ताह की शुरुआत में, दिल्ली कैपिटल्स ने प्रसिद्ध और बेहद सफल कोच मैथ्यू मॉट को अपना सहायक कोच नियुक्त करने का ऐलान किया था. मॉट ने इंग्लैंड की टीम को ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के लिए कोचिंग दी थी. हालांकि, डीसी ने अभी तक IPL 2025 के लिए अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है.