नई दिल्ली : भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. खबरों के अनुसार हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल बीवी नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही इन दोनों के रास्ते अलग होने वाले हैं.
खबरों के अनुसार, हार्दिक की पत्नी नताशा क्रिकेटर की संपत्ति में से 70% हिस्से की मांग कर सकती हैं. बता दें कि इस तरह से तलाक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पीएसजी की ओर से खेलने वाले मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी की पत्नी ने शादी के 3 साल बाद पीएसजी खिलाड़ी से तलाक के लिए अर्जी देते हुए फुटबॉलर की सभी संपत्तियों में से आधे की मांग की थी. लेकिन, उनकी मां ने फुटबॉलर को इस बड़े संकट से निकाला था.
अशरफ हकीमी का तलाक बना था चर्चा का विषय
दरअसल, अशरफ हकीमी की पत्नी ने शादी के 3 साल बाद 2023 में पीएसजी खिलाड़ी से तलाक के लिए अर्जी दी थी. लेकिन उसे बहुत आश्चर्य हुआ जब उसे पता चला कि उसके अरबपति पति के पास कोई संपत्ति नहीं है. अदालत ने उसे सूचित किया कि उसके पति के पास कुछ भी नहीं है क्योंकि उसकी सारी संपत्ति उसकी मां के नाम पर पंजीकृत है.
हकीमी पीएसजी के साथ प्रति माह 1 मिलियन डॉलर कमाते हैं और सारा पैसा अपनी मां के खाते में जमा करते हैं. मकान, जमीन, कार, गहने, कपड़े और सब कुछ हकीमी अपनी मां के नाम पर खरीदते हैं.
क्या मां की वजह से बचेगी हार्दिक की संपत्ति ?
अब माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की मां भी उन्हें इस संकट से बचा लेंगी. दरअसल, हार्दिक और नताशा के अलग होने की अफवाहों के बीच, हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी संपत्ति के बारे में बात कर रहे हैं. 2017 में गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू मे हार्दिक ने बताया था कि उनके घर और कार के साथ-साथ सारी संपत्ति उनके मां के नाम हैं. बता दें कि हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये है.
दोनों की एक जैसी रही है पर्सनल लाइफ
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और फुटबॉलर अशरफ हकीमी के पर्सनल लाइफ बिल्कुल एक जैसी है. भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ लिव इन में रहते हुए ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद दोनों ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली. फिर साल 2023 में वैलेंटाइन डे पर दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से दोबारा शादी रचाई थी. दोनों के बेटे का नाम अगस्त्य है.
वहीं, पीएसजी में किलियन एम्बाप्पे, लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर जैसे प्लेयर्स के साथ खेलने वाले 25 वर्षीय फुटबॉलर अशरफ हकीमी ने 2020 में दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हिबा अबूक से शादी थी. हीबा ट्यूनीशिया मूल की स्पेनिश मॉडल और वह हकीमी से उम्र में करीब 12 साल बड़ी हैं. जब 2018 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी उस समय अशरफ महज 20 साल के थे और हीबा लगभग 32 साल की थीं. दोनों के दो बेटे हैं.
दोनों का जीवन आर्थिक तंगी में गुजरा
अशरफ हकीमी का फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. उनका जन्म एक गरीब फैमिली में हुआ था. हकीमी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरी मां घर की साफ-सफाई करती थीं और मेरे पिता सड़क किनारे दुकान लगाते थे. मैं एक बेहद गरीब परिवार से निकला हूं'.
11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में जन्में हार्दिक पांड्या का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा था. उनके पिता हिमांशु पांड्या का कार फाइनेंस का छोटा-सा बिजनेस करते थे. हार्दिक जब 5 साल के थे तब उनके पिता ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए कार फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया और वे परिवार समेत बड़ौदा शिफ्ट होकर किराए के मकान में रहने लगे. उनके पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था.
दोनों ने मॉडल से की शादी
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक एक बेहद खूबसूरत मॉडल रही हैं, साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं. 2013 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. इसके अलावा वो बिग बॉस 8 का भी हिस्सा रहीं और नच बलिए 9 में भी नजर आईं. उन्होंने पहली बार फिल्म सत्याग्रह में एक्टिंग की. अभी तक वो कुल 14 फिल्मों में नजर आईं हैं. सर्बिया बेस्ड नताशा ने कुछ सॉन्ग्स भी किए हैं.
वहीं, हिबा अबूक स्पेन की मशहूर एक्ट्रेस हैं. न्यूड फोटोशूट कराकर अबूक ने तहलका मचा दिया था. उनके पिता लीबिया से हैं, जबकि मां ट्यूनीशिया से हैं. उसके माता-पिता पहले ट्यूनीशिया से प्रवास के बाद स्पेन में बस गए थे. 2008 में टेलीविजन सीरीज एल सिंड्रोम डी उलिस के एक एपिसोड से एक्टिंग करियर का आगाज हुआ. जहां उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिली.