ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, यह धाकड़ ऑलराउंडर आईपीएल के बचे हुए मैचों से हुआ बाहर - IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का यह धाकड़ विदेशी ऑलराउंडर चोटिल होने के बाद आईपीएल के इस सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Mitchell Marsh ruled out of IPL 2024
मिचेल मार्श आईपीएल 2024 से हुए बाहर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की चोट टीमों के लिए बड़ी समस्या रही है. दिल्ली कैपिटल्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. अब चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श भी आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.

मिशेल मार्श आईपीएल 2024 से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिशेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. मार्श अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में लगी चोट का इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कैश-रिच लीग में वापसी नहीं करेंगे.

आईपीएल 2024 में मार्श का प्रदर्शन
इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 4 मैच खेले, जिसमें 3 पारियों में 23 के बेस्ट स्कोर के साथ 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर भी फेंके और 1 विकेट हासिल किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चौथे मैच के दौरान घायल हो गए.

बता दें कि, यह लगातार दूसरा सीजन है जब कैपिटल्स ने बीच में ही मार्श की सेवाएं खो दी हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने सिर्फ 9 मैच खेले थे. दिल्ली ने 6.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मार्श को अपनी टीम से जोड़ा था.

टी20 विश्व कप में संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान!
मार्श की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि वह आगामी टी20 विश्व कप 2024 में टीम का नेतृत्व करने के लिए पहली पसंद हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मिशेल मार्श 1 जून से यूएसए और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की चोट टीमों के लिए बड़ी समस्या रही है. दिल्ली कैपिटल्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. अब चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श भी आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.

मिशेल मार्श आईपीएल 2024 से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिशेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. मार्श अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में लगी चोट का इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कैश-रिच लीग में वापसी नहीं करेंगे.

आईपीएल 2024 में मार्श का प्रदर्शन
इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 4 मैच खेले, जिसमें 3 पारियों में 23 के बेस्ट स्कोर के साथ 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर भी फेंके और 1 विकेट हासिल किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चौथे मैच के दौरान घायल हो गए.

बता दें कि, यह लगातार दूसरा सीजन है जब कैपिटल्स ने बीच में ही मार्श की सेवाएं खो दी हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने सिर्फ 9 मैच खेले थे. दिल्ली ने 6.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मार्श को अपनी टीम से जोड़ा था.

टी20 विश्व कप में संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान!
मार्श की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि वह आगामी टी20 विश्व कप 2024 में टीम का नेतृत्व करने के लिए पहली पसंद हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मिशेल मार्श 1 जून से यूएसए और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.