आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए. सीएसके ने 138 रनों के लक्ष्य को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 141 रन बनाकर हासिल कर लिया.
इस मैच में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने 34 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. तो वहीं केकेआर के वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नारायण ने 1 विकेट हासिल किया.