मनीला: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता को बनाए रखने में फिलीपींस का दृढ़ता से समर्थन करता है. विदेश मंत्री जयशंकर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मनीला में अपने समकक्ष एनरिक मनालो के साथ बहुत अच्छी चर्चा की. जयशंकर ने कहा, 'मैं इस अवसर पर फिलीपींस की राष्ट्रीय संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भारत के समर्थन को दृढ़ता से दोहराता हूं'.
विदेश मंत्री ने कहा, 'जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है, यह जरूरी है कि भारत और फिलीपींस उभरते मॉडल को आकार देने के लिए अधिक निकटता से सहयोग करें'. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हर देश को अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता को बनाए रखने और लागू करने का अधिकार है'.
एस जयशंकर ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिस पर हमने भी चर्चा की है. हाल ही में भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
जयशंकर 23 से 25 मार्च तक सिंगापुर में थे और इस दौरान उन्होंने सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग, उप प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की. भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'उन्होंने फिनटेक, डिजिटलीकरण, हरित अर्थव्यवस्था, कौशल विकास और खाद्य सुरक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग के पहचाने गए स्तंभों में गहरी भागीदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया'.
पढ़ें: जयशंकर ने सिंगापुर के पीएम के साथ हरित अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा की - Jaishankar Meets Singapore PM