ETV Bharat / international

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- इंटरनेशनल फंड पर जिंदा है - INDIA ATTACKS PAK IN UN

भारत ने जिनेवा बैठक में कश्मीर पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. कहा असफल राष्ट्र किसी को लेक्चर ना दे.

UNITED NATIONS HUMAN RIGHTS COUNCIL
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को फटकार लगाई (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2025, 10:38 AM IST

न्यूयॉर्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय सहायता पर पलने वाला एक असफल देश बताया. कहा पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है वह किसी को लेक्चर ना दे.

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन क्षितिज त्यागी ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि पाकिस्तान के नेता अपने सैन्य-आतंकवादी परिसर से झूठ फैलाना जारी रखे हुए है.

भारत के रुख की पुष्टि करते हुए त्यागी ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू- कश्मीर के साथ लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा तथा उन्होंने इन क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पहले भी भारत का हिस्सा था, आज भी है और हमेशा देश का अभिन्न अंग बना रहेगा. पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में उत्साहजनक बदलाव आए हैं. ये बदलाव सामाजिक, आर्थिक समेत सभी क्षेत्रों में हुए हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग बने रहेंगे. पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति अपने आप में बहुत कुछ कहती है.

ये सफलताएं दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से त्रस्त इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता में लोगों के भरोसे का प्रमाण है. यह देखना दुखद है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि उसके सैन्य आतंकवादी परिसर द्वारा फैलाए गए झूठ को फैलाना जारी रखे हुए हैं.

त्यागी ने कहा, 'पाकिस्तान इस्लामिक सहयोग संगठन को अपना मुखपत्र बताकर उसका मजाक उड़ा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का समय एक असफल देश द्वारा बर्बाद किया जा रहा है, जो अस्थिरता पर पनपता है और अंतरराष्ट्रीय सहायता पर जीवित रहता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ अपने अस्वस्थ सनक से आगे बढ़ना चाहिए और उन मुद्दों का समाधान करना चाहिए जो उसके नागरिकों को प्रभावित करते रहते हैं. भारत लोकतंत्र, प्रगति और अपने लोगों के लिए सम्मान सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करता है. ये ऐसे मूल्य हैं जिनसे पाकिस्तान को सीख लेनी चाहिए.

त्यागी की यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत पार्वथानेनी हरीश के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने 19 फरवरी को कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के गलत सूचना अभियानों की कड़ी निंदा की थी.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वैश्विक शासन में सुधार विषय पर आयोजित खुली बहस में भारत के वक्तव्य के दौरान हरीश ने कहा कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपने वक्तव्य में भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर का उल्लेख किया.

ये भी पढ़ें- बालाकोट एयरस्ट्राइक की वर्षगांठ: भारत ने 'पाकिस्तानी बंदरों' का किया शिकार, पुलवामा के शहीदों का लिया था बदला

न्यूयॉर्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय सहायता पर पलने वाला एक असफल देश बताया. कहा पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है वह किसी को लेक्चर ना दे.

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन क्षितिज त्यागी ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि पाकिस्तान के नेता अपने सैन्य-आतंकवादी परिसर से झूठ फैलाना जारी रखे हुए है.

भारत के रुख की पुष्टि करते हुए त्यागी ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू- कश्मीर के साथ लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा तथा उन्होंने इन क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पहले भी भारत का हिस्सा था, आज भी है और हमेशा देश का अभिन्न अंग बना रहेगा. पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में उत्साहजनक बदलाव आए हैं. ये बदलाव सामाजिक, आर्थिक समेत सभी क्षेत्रों में हुए हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग बने रहेंगे. पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति अपने आप में बहुत कुछ कहती है.

ये सफलताएं दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से त्रस्त इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता में लोगों के भरोसे का प्रमाण है. यह देखना दुखद है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि उसके सैन्य आतंकवादी परिसर द्वारा फैलाए गए झूठ को फैलाना जारी रखे हुए हैं.

त्यागी ने कहा, 'पाकिस्तान इस्लामिक सहयोग संगठन को अपना मुखपत्र बताकर उसका मजाक उड़ा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का समय एक असफल देश द्वारा बर्बाद किया जा रहा है, जो अस्थिरता पर पनपता है और अंतरराष्ट्रीय सहायता पर जीवित रहता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ अपने अस्वस्थ सनक से आगे बढ़ना चाहिए और उन मुद्दों का समाधान करना चाहिए जो उसके नागरिकों को प्रभावित करते रहते हैं. भारत लोकतंत्र, प्रगति और अपने लोगों के लिए सम्मान सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करता है. ये ऐसे मूल्य हैं जिनसे पाकिस्तान को सीख लेनी चाहिए.

त्यागी की यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत पार्वथानेनी हरीश के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने 19 फरवरी को कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के गलत सूचना अभियानों की कड़ी निंदा की थी.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वैश्विक शासन में सुधार विषय पर आयोजित खुली बहस में भारत के वक्तव्य के दौरान हरीश ने कहा कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपने वक्तव्य में भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर का उल्लेख किया.

ये भी पढ़ें- बालाकोट एयरस्ट्राइक की वर्षगांठ: भारत ने 'पाकिस्तानी बंदरों' का किया शिकार, पुलवामा के शहीदों का लिया था बदला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.