मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर लाइफ इवेंट या प्रोफेशनल इवेंट...से जुड़े पोस्ट शेयर कर फैंस से कनेक्ट रहते हैं. इस बीच 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर ने कोरियोग्राफर साजन सिंह संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह साजन सिंह के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शेयर्ड तस्वीर में सलमान खान डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोरियोग्राफर साजन सिंह संग लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर सुपरस्टार सलमान खान ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन की शुभकामनाएं'. वहीं, सलमान खान की पोस्ट पर रिएक्ट कर साजन ने कमेंट कर लिखा 'धन्यवाद सर, बहुत मायने रखता है'. सलमान खान के सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह उनके साथ अक्सर कनेक्ट रहते हैं. सेल्फी तस्वीर में सलमान खान और साजन के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. साजन सिंह पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं और वह डांसर हैं. साजन डांस इंडिया डांस शो में भी भाग ले चुके हैं. साजन सिंह सलमान खान की फिल्म रेस 3 और टाइगर जिंदा है के गाने को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं.
इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर-3' में नजर आए थे. सलमान की झोली में विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'द बुल' है. इसके साथ ही उनकी झोली में 'टाइगर वर्सेज पठान' भी है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे.