मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक अरिजीत सिंह ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर केस के बाद चल रहे प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दिया. गायक ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने एक नया बंगाली गाना 'आर कोबे' के साथ प्रोटेस्ट में शामिल हुए हैं. इस गाने में अरिजीत की छवि दिखाई गई है, जिसमें पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगाई गई है और उम्मीद जताई गई है कि कोलकाता के लोगों की यह कोशिश बेकार नहीं जाएंगी.
आज (29 अगस्त) को अरिजीत सिंह ने कुछ घंटे पहले अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने नए गाने 'आर कोबे' का लिंक शेयर किया है और कैप्शन में गाने का टाइटल 'आर कोबे' लिखा है. यह गाना अरिजीत ने अपने यूट्यूबर चैनल पर अपलोड किया है. ट्रैक पोस्टर में एक हाथ की छवि है, जो पीड़िता के लिए न्याय की मांग की कर रही है.
#AarKobe ?https://t.co/42GXpN9Tey
— Arijit Singh (@arijitsingh) August 28, 2024
यह गीत न्याय की पुकार है- अरिजीत सिंह
अरिजीत ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए गाने के पोस्ट पर लिखा है, '9 अगस्त 2024 को कोलकाता के दिल में एक त्रासदी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा ट्रेनी डॉक्टर की क्रूर हत्या ने पूरे भारत में विरोध प्रदर्शनों की आग भड़का दी. यह गीत न्याय की पुकार है, उन अनगिनत महिलाओं के लिए विलाप है जो चुपचाप पीड़ा झेल रही हैं और बदलाव की मांग कर रही हैं'.
उन्होंने आगे लिखा है, 'हम युवा डॉक्टर 'अभया' के साहस को श्रद्धांजलि देने की कोशिश करते हैं, जो इस लड़ाई में अपनी जान गवां दी. लिंग आधारित हिंसा की भयावहता का सामना करने वाली सभी महिलाओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हमारा गीत देश भर के डॉक्टरों की आवाज को प्रतिध्वनित करता है, जो अपने सामने आने वाले खतरों के बावजूद अथक सेवा करते हैं'.
यह केवल एक प्रोजेस्ट सॉन्ग नहीं है- अरिजीत
अरिजीत ने सभी के सुरक्षा का जिक्र करते हुए लिखा, 'यह केवल एक प्रोजेस्ट सॉन्ग नहीं है - यह कार्रवाई का आह्वान है. यह याद दिलाता है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. जब हम गाते हैं, तो हम उन लोगों के अथक प्रयासों को याद करते हैं जो अग्रिम मोर्चे पर हैं- हमारे डॉक्टर, हमारे पत्रकार और हमारे छात्र जो न केवल हमारे सम्मान बल्कि हमारी सुरक्षा के हकदार हैं'.
'प्रयास करें कि ऐसी त्रासदियां फिर कभी न हों'
एकजुटता का आह्वान करते हुए अरिजीत ने लिखा है, 'हमारी आवाज उठाने में हमारे साथ दें. इस गीत को गाने वाले ग्रुप में शामिल होने दें. यह आशा की आवाज, न्याय की गुहार और बदलाव के लिए आवाज बन सकता है. हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर सकते हैं कि ऐसी त्रासदियां फिर कभी न हों'.
'आर कोबे?' का मतलब
अरिजीत का गाना 'आर कोबे?' का मतलब है ‘यह कब खत्म होगा?’ और यह कोलकाता में न्याय की वकालत करने वालों की साझा निराशा और उम्मीद को दर्शाता है. कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर के मामले ने लोगों के आक्रोश को और बढ़ा दिया, जो शुरू में एक छात्र पर गंभीर हमले से भड़का था.