हैदराबाद: अकादमी अवॉर्ड, जिसे आमतौर पर ऑस्कर के नाम से जाना जाता है, अमेरिका में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है. 97वें अकादमी अवॉर्ड की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
ऑस्कर 2025 वेन्यू
97वें अकादमी अवॉर्ड का आगाज 2 मार्च को हॉलीवुड के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा. दुनिया भर के दर्शक जल्द ही 97वें अकादमी अवॉर्ड को ओटीटी पर देख सकेंगे. इस बीच, भारत में दर्शक इस प्रतिष्ठित शो को 3 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं.
भारत में ऑस्कर 2025 सेरेमनी कब और कहां देखें?
ऑस्कर सेरेमनी 2 मार्च, 2025 को अमेरिका में आयोजित होने वाला है. लेकिन भारत में, दर्शक इसे 3 मार्च को देख पाएंगे. इस अवॉर्ड सेरेमनी को स्टार मूवीज और जियो हॉटस्टार पर सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं.
आज, 27 फरवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टार मूवीज इंडिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, 'हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऑस्कर को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो हॉटस्टार पर लाइव देखें. स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर रात 8:30 बजे रिपीट देखें.'
The 97th Academy Awards streaming LIVE, March 3, 5:30 AM onwards, only on #JioHotstar! #OscarsOnJioHotstar https://t.co/V1TapnaHkc
— JioHotstar (@JioHotstar) February 27, 2025
97वें ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट
बीते बुधवार (26 फरवरी) को अकादमी ने ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें डेव बॉटिस्टा, हैरिसन फोर्ड, गैल गैडोट, एंड्रयू गारफील्ड, सैमुअल एल जैक्सन, मार्गरेट क्वाली, अल्बा रोहरवॉचर, जो सालदाआ, राचेल जेग्लर का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल के ऑस्कर विजेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सिलियन मर्फी, डेविन जॉय रैंडोल्फ और एम्मा स्टोन भी सेरेमनी में अवॉर्ड देंगे.
Meet your fourth slate of presenters for the 97th Oscars.
— The Academy (@TheAcademy) February 26, 2025
Watch the Oscars LIVE Sunday, March 2, at 7e/4p on ABC and Hulu, with Conan O’Brien hosting. Expect the unexpected—only at the #Oscars. pic.twitter.com/Tv8LOTzAMx
ऑस्कर 2025 का होस्ट
97वें ऑस्कर की मेजबानी एमी पुरस्कार विजेता टेलीविजन होस्ट, राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन करेंगे. यह ओ'ब्रायन का ऑस्कर की मेजबानी करने का पहला मौका होगा. ओ'ब्रायन ने इससे पहले 2002 और 2006 में एमी की मेजबानी की थी. इस बड़े अवॉर्ड सेरेमनी में एरियाना ग्रांडे, सिंथिया एरिवो, ब्लैकपिंक की लिसा, डोजा कैट और रे स्पेशल परफॉर्म करेंगे.
Meet this year’s #Oscars nominations hosts: Bowen Yang and Rachel Sennott.
— The Academy (@TheAcademy) January 21, 2025
Join us on Thursday, January 23rd, at 8:30 AM ET / 5:30 AM PT to see who is headed to the 97th Oscars. Stream on https://t.co/8Zw5mDf3tg, https://t.co/5fKuh0mVRV, ABC, Hulu, Disney+ or the Academy's… pic.twitter.com/9lmjLtTWll
दिग्गज क्विंसी जोन्स को खास श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर और गायिका क्वीन लतीफा 97वें अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी में दिग्गज क्विंसी जोन्स को खास श्रद्धांजलि देंगी. जोन्स, जो एक रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, कंपोजर, अरेंजर, कंडक्टर, ट्रम्पेटर और बैंडलीडर थे, को 28 ग्रैमी समेत कई अवॉर्ड्स मिले हैं.