ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन का निधन, भावुक हुए अनिल कपूर, कहा- यकीन नहीं होता... - OSCAR WINNER GENE HACKMAN

हॉलीवुड के दिग्गज जीन हैकमैन का निधन हो गया है. एक्टर के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने शोक व्यक्त किया है.

Anil Kapoor Gene Hackman
अनिल कपूर-जीन हैकमैन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 27, 2025, 7:59 PM IST

हैदराबाद: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और उनके कुत्ते को उनके न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाया गया. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने एक्टर की मौत कैसे हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दुनिया भर के फैंस और फिल्म जगत ने एक्टर के निधन पर शोक जताया है. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक जताने वालों में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर भी शामिल हैं.

गुरुवार, 27 फरवरी को अनिल कपूर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर दिवंगत दिग्गज की कई तस्वीरें साझा कीं और इसे एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा. अनिल कपूर ने नोट में लिखा है, 'यकीन नहीं होता कि दुनिया में अब जीन हैकमैन नहीं रहे...'द फ्रेंच कनेक्शन', 'अनफॉरगिवेन' और 'द फर्म' जैसी फिल्मों में उनके सरल अभिनय ने दुनिया को उनकी प्रतिभा का परिचय दिया. एक सच्चे लीजेंड जिनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

जीन हैकमैन की निधन पर अधिकारियों का बयान
सांता फे काउंटी शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता डेनिस एविला ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:45 बजे जब पुलिस अधिकारी उनके घर में गई तो उन्होंने हैकमैन (95 साल), उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा (63 साल) और उनका कुत्ता मृत अवस्था में थे.

वहीं, मीडिया को दिए गए एक बयान में काउंटी शेरिफ अडन मेंडोजा ने बताया, 'हम पुष्टि कर सकते हैं कि जीन हैकमैन और उनकी पत्नी दोनों बुधवार को मृत पाए गए.' शेरिफ मेंडोजा ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है. उन्होंने मौत का कारण नहीं बताया और न ही यह बताया कि कपल की मौत कब हुई होगी.

जिम में अराकावा से हुई थी जीन हैकमैन की मुलाकात
बता दें, हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जीन हैकमैन 1980 के दशक से सांता फे, न्यू मैक्सिको में रह रहे थे और 1991 में अराकावा से शादी की थी. उनकी मुलाकात उस जिम में हुई थी जहां वे काम करती थीं.

जीन हैकमैन के बारे में
हैकमैन अपनी पीढ़ी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने 1960 के दशक से लेकर 2000 के दशक के प्रारंभ में अपने रिटायरमेंट तक कई ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में विलेन, हीरो और एंटीहोरी का रोल निभाया.

वह पांच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनी हुए थे, जिन्होंने 1972 में 'द फ्रेंच कनेक्शन' और दो दशक बाद 'अनफॉरगिवेन' के लिए ऑस्कर जीता था. उनकी मृत्यु इस साल के समारोह से ठीक चार दिन पहले हुई है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और उनके कुत्ते को उनके न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाया गया. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने एक्टर की मौत कैसे हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दुनिया भर के फैंस और फिल्म जगत ने एक्टर के निधन पर शोक जताया है. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक जताने वालों में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर भी शामिल हैं.

गुरुवार, 27 फरवरी को अनिल कपूर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर दिवंगत दिग्गज की कई तस्वीरें साझा कीं और इसे एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा. अनिल कपूर ने नोट में लिखा है, 'यकीन नहीं होता कि दुनिया में अब जीन हैकमैन नहीं रहे...'द फ्रेंच कनेक्शन', 'अनफॉरगिवेन' और 'द फर्म' जैसी फिल्मों में उनके सरल अभिनय ने दुनिया को उनकी प्रतिभा का परिचय दिया. एक सच्चे लीजेंड जिनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

जीन हैकमैन की निधन पर अधिकारियों का बयान
सांता फे काउंटी शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता डेनिस एविला ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:45 बजे जब पुलिस अधिकारी उनके घर में गई तो उन्होंने हैकमैन (95 साल), उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा (63 साल) और उनका कुत्ता मृत अवस्था में थे.

वहीं, मीडिया को दिए गए एक बयान में काउंटी शेरिफ अडन मेंडोजा ने बताया, 'हम पुष्टि कर सकते हैं कि जीन हैकमैन और उनकी पत्नी दोनों बुधवार को मृत पाए गए.' शेरिफ मेंडोजा ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है. उन्होंने मौत का कारण नहीं बताया और न ही यह बताया कि कपल की मौत कब हुई होगी.

जिम में अराकावा से हुई थी जीन हैकमैन की मुलाकात
बता दें, हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जीन हैकमैन 1980 के दशक से सांता फे, न्यू मैक्सिको में रह रहे थे और 1991 में अराकावा से शादी की थी. उनकी मुलाकात उस जिम में हुई थी जहां वे काम करती थीं.

जीन हैकमैन के बारे में
हैकमैन अपनी पीढ़ी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने 1960 के दशक से लेकर 2000 के दशक के प्रारंभ में अपने रिटायरमेंट तक कई ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में विलेन, हीरो और एंटीहोरी का रोल निभाया.

वह पांच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनी हुए थे, जिन्होंने 1972 में 'द फ्रेंच कनेक्शन' और दो दशक बाद 'अनफॉरगिवेन' के लिए ऑस्कर जीता था. उनकी मृत्यु इस साल के समारोह से ठीक चार दिन पहले हुई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.