ETV Bharat / entertainment

Alpha: आलिया भट्ट संग कश्मीर की वादियों में दूसरे शेड्यूल को तैयार 'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी वाघ, बोलीं- मैं काफी खुशनसीब... - Sharvari Wagh - SHARVARI WAGH

Alpha Shooting in Kashmir: मुंज्या और महाराज जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्म आलिया भट्ट के साथ है. जिसका नाम अल्फा है, हालिया अपडेट के मुताबिक शरवरी फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए कश्मीर जाएंगी.

Sharvari Wagh
शरवरी वाघ (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 25, 2024, 5:29 PM IST

मुंबई: उभरती हुई कलाकार शरवरी वाघ आलिया भट्ट के साथ अल्फा में नजर आने वाली हैं. जिसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग वे कश्मीर में शुरू करने वाली हैं. शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. एक्ट्रेस 26 अगस्त से कश्मीर में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं शरवरी

आगामी शेड्यूल के बारे में पूछे जाने पर, शरवरी ने अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, 'मैं फिर से अल्फा के सेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मुझे पता है कि यह काफी रोमांचक शेड्यूल होने वाला है. अल्फा टीम कुछ समय बाद मीटिंग करेगी इसलिए हम सभी कश्मीर शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं किसी फिल्म के सेट पर होती हूं तो मैं कैंडी स्टोर में मौजूद बच्चे की तरह एक्साइटेड रहती हूं और अल्फा के सेट पर मैं एनर्जी से भरी बॉल की तरह होती हूं. अपने करियर में इतनी जल्दी ऐसा चांस मिलना वास्तव में खुशनसीबी है. मैं ऐसी फ्रैंचाइज में शामिल होने के लिए बहुत ही आभारी हूं, जिसमें हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं.

स्पाय यूनिवर्स की सातवीं फिल्म अल्फा

शिव रवैल द्वारा निर्देशित 'अल्फा' यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी, जिसकी शुरुआत सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रेंचाइजी से हुई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जून में रिलीज हुई मुंज्या से शरवरी ने काफी तारीफें बटोरीं. वहीं आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज में भी उन्होंने यादगार रोल प्ले किया. इसके साथ ही 15 अगस्त को जॉन अब्राहम के साथ उनकी वेदा रिलीज हुई जिसमें शरवरी के टैलेंट की खूब तारीफ हुई. अब वे आलिया की अल्फा में नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: उभरती हुई कलाकार शरवरी वाघ आलिया भट्ट के साथ अल्फा में नजर आने वाली हैं. जिसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग वे कश्मीर में शुरू करने वाली हैं. शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. एक्ट्रेस 26 अगस्त से कश्मीर में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं शरवरी

आगामी शेड्यूल के बारे में पूछे जाने पर, शरवरी ने अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, 'मैं फिर से अल्फा के सेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मुझे पता है कि यह काफी रोमांचक शेड्यूल होने वाला है. अल्फा टीम कुछ समय बाद मीटिंग करेगी इसलिए हम सभी कश्मीर शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं किसी फिल्म के सेट पर होती हूं तो मैं कैंडी स्टोर में मौजूद बच्चे की तरह एक्साइटेड रहती हूं और अल्फा के सेट पर मैं एनर्जी से भरी बॉल की तरह होती हूं. अपने करियर में इतनी जल्दी ऐसा चांस मिलना वास्तव में खुशनसीबी है. मैं ऐसी फ्रैंचाइज में शामिल होने के लिए बहुत ही आभारी हूं, जिसमें हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं.

स्पाय यूनिवर्स की सातवीं फिल्म अल्फा

शिव रवैल द्वारा निर्देशित 'अल्फा' यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी, जिसकी शुरुआत सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रेंचाइजी से हुई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जून में रिलीज हुई मुंज्या से शरवरी ने काफी तारीफें बटोरीं. वहीं आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज में भी उन्होंने यादगार रोल प्ले किया. इसके साथ ही 15 अगस्त को जॉन अब्राहम के साथ उनकी वेदा रिलीज हुई जिसमें शरवरी के टैलेंट की खूब तारीफ हुई. अब वे आलिया की अल्फा में नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.