हैदराबाद: बॉलीवुड गलियारों में इस वक्त 90 के दशक के एक्टर गोविंदा और उनकी सुनीता आहूजा के तलाक के अफवाहें जोरों पर है. हाल ही में गोविंदा के मैनेजर और वकील ने बताया कि आहूजा ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी लेकिन अभी दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. वहीं यह बात भी सामने आई है कि दोनों अलग-अलग अपार्टमेंट में रहते हैं. इस बीच आइए जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री के उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिना तलाक लिए अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया.
राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया के बीच जब दूरियां आईं तो दोनों अलग-अलग रहने लगे. लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. सबकुछ ठीक ना होने के चलते उन्होंने अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया.
महेश भट्ट- किरण
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण का रिश्ता भी इसी तरह टूटा. दोनों ने ऑफिशियल तलाक नहीं लिया लेकिन दोनों अलग हो गए. पूजा भट्ट कपल की बेटी है. किरण से बिना तलाक लिए ही महेश भट्ट ने 1986 में सोनी रजदान से शादी की जिनकी बेटी आलिया भट्ट है.
गुलजार-राखी
संगीत की दुनिया में नाम कमाने वाले गुलजार की शादी 1973 में एक्ट्रेस राखी से हुई. दोनों ने अपनी बेटी मेघना गुलजार के जन्म के एक साल बाद अलग होने का फैसला किया लेकिन कभी तलाक नहीं लिया.
रणधीर कपूर-बबीता
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर और बबीता भी बिना तलाक लिए अलग हो गए हैं. दोनों बिना तलाक लिए ही अलग रह रहे थे. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 35 सालों से अलग रहने के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. कपल को राज कपूर की 100वीं जयंती पर एक साथ देखा गया था.
धर्मेंद्र-प्रकाश कौर
हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर थी, प्रकाश ही सनी देओल और बॉबी देओल की मां हैं. कुछ सालों बाद धर्मेंद्र की नजदीकियां हेमा मालिनी से बढ़ीं और दोनों ने शादी कर ली. लेकिन धर्मेंद्र ने कभी प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया.