हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर कुबेर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासकर कुछ दिन पहले कुबरे की पहली झलक सामने आने के बाद दर्शक इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे. अब मेकर्स ने ये इंतजार खत्म करते हुए कुबेर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. साथ ही एक शानदार पोस्टर भी रिलीज किया है.
कब रिलीज होगी कुबेर
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुबेर का धांसू पोस्टर रिलीज किया जिसमें धनुष और नागार्जुन को एक दूसरे के सामने इंटेंस लुक में देखा जा सकता है. उनके बीच में जिम सर्भ खड़े हैं जिनके आसपास बिल्डिंग का गोल स्ट्रक्चर है. पोस्टर पर लिखा है, '20 जून 2025 को सिनेमाघरों में, हैप्पी महाशिवरात्रि'. रश्मिका ने कैप्शन लिखा, 'कुबेर 20 जून को रिलीज हो रही है'.
Kubera releasing on 20th June ☄️ @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP @SVCLLP @amigoscreation @jimSarbh @AsianSuniel pic.twitter.com/5YhxN7IwbQ
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 27, 2025
दर्शकों को पसंद आया फर्स्ट लुक
कुबेर का फर्स्ट लुक गणेश चतुर्थी पर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फर्स्ट लुक एक टीजर जैसा ही थी जिसमें धनुष और नागार्जुन अलग ही अवतार में नजर आए, दोनों के कैरेक्टर इंटेंस थे वहीं रश्मिका और पद्मावत फिल्म में अपनी एक्टिंग से दिवाना बनाने वाले जिम सर्भ के किरदारों में भी गंभीरता दिखी. फिल्म के पोस्टर्स में धनुष जहां पूरी दाढ़ी और बढ़े हुए बालों के साथ एक नए लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके अजीबोगरीब अपीयरेंस ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि फिल्म किस बारे में होगी. दूसरी ओर नागार्जुन अक्किनेनी के किरदार में भी नयापन है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में क्या होने वाला है.
कुबेर में धनुष, रश्मिका और नागार्जुन के साथ दिलीप ताहिल भी खास रोल में हैं. फिल्म को शेखर कम्मुला के साथ एमिगोस क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है वहीं म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है. इसका निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है.