ETV Bharat / entertainment

PICS: 'शहंशाह' की नातिन ने CAT/IAT किया क्रैक, विदेश में नहीं, देश के इस कॉलेज में नव्या करेंगी पढ़ाई - Navya Naveli in IIMA - NAVYA NAVELI IN IIMA

Navya Naveli in IIMA : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने CAT/IAT एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. स्टार किड्स ने कॉलेज के पहले दिन की तस्वीरें शेयर की है, जिस पर उनकी मां और बेस्टी के रिएक्शन आए हैं.

Amitabh Bachchan Navya Naveli
अमिताभ बच्चन के साथ उनकी नातिन नव्या (फाइल फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 2, 2024, 8:29 AM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अगले दो साल के लिए BPGP MBA प्रोग्राम करने के लिए अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMA) में एडमिशन लिया है. श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या ने कॉलेज के कैंपस से कई तस्वीरें पोस्ट की है और अपनी खुशी जाहिर की है.

1 सितंबर को नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम पर आईआईएमए के कैंपस से अपनी नई तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'सपने सच होते हैं. अगले 2 साल... बेहतरीन लोगों और फैकल्टी के साथ. ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) 2026 की क्लास'.

तस्वीरों की सीरीज में नव्या ब्लैक कलर का सूट पहने आईआईएम के साइनबोर्ड के पास गर्व से खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने खूबसूरत कैंपस और अपने नए दोस्तों की झलकियां भी साझा की है. साथ ही नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए अचीवमेंट का जश्न मनाने के लिए केक काटते हुए एक तस्वीर भी साझा की. नव्या ने CAT/IAT प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए अपने शिक्षक प्रसाद को धन्यवाद कहा है.

उस खास पल को साझा करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है, 'प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुझे कोचिंग देने के लिए IMS MBA तैयारी को थैंक्यू. प्रसाद सर हैं, जिन्होंने मुझे CAT/IAT एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए कोचिंग और तैयारी में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक जिनसे मुझे सीखने का सम्मान मिला है. जिस दिन मुझे स्वीकृति मिली, उस दिन IMS MBA ऑफिस में जश्न मनाते हुए हम'.

Navya Naveli
नव्या नवेली की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

नव्या के अचीवेंट पर उनकी मां श्वेता बच्चन ने गर्व के साथ कहा है, तुम मुझे बहुत गौरवान्वित करती हो बेबी. वहीं नव्या की बेस्टी-एक्ट्रेस सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर ने उन्हें बधाई दी है. जबकि, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, नव्या के भाई अगस्त्य, वरुण धवन समेत कई सेबेस्स ने उन पर प्यार लुटाया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अगले दो साल के लिए BPGP MBA प्रोग्राम करने के लिए अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMA) में एडमिशन लिया है. श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या ने कॉलेज के कैंपस से कई तस्वीरें पोस्ट की है और अपनी खुशी जाहिर की है.

1 सितंबर को नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम पर आईआईएमए के कैंपस से अपनी नई तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'सपने सच होते हैं. अगले 2 साल... बेहतरीन लोगों और फैकल्टी के साथ. ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) 2026 की क्लास'.

तस्वीरों की सीरीज में नव्या ब्लैक कलर का सूट पहने आईआईएम के साइनबोर्ड के पास गर्व से खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने खूबसूरत कैंपस और अपने नए दोस्तों की झलकियां भी साझा की है. साथ ही नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए अचीवमेंट का जश्न मनाने के लिए केक काटते हुए एक तस्वीर भी साझा की. नव्या ने CAT/IAT प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए अपने शिक्षक प्रसाद को धन्यवाद कहा है.

उस खास पल को साझा करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है, 'प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुझे कोचिंग देने के लिए IMS MBA तैयारी को थैंक्यू. प्रसाद सर हैं, जिन्होंने मुझे CAT/IAT एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए कोचिंग और तैयारी में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक जिनसे मुझे सीखने का सम्मान मिला है. जिस दिन मुझे स्वीकृति मिली, उस दिन IMS MBA ऑफिस में जश्न मनाते हुए हम'.

Navya Naveli
नव्या नवेली की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

नव्या के अचीवेंट पर उनकी मां श्वेता बच्चन ने गर्व के साथ कहा है, तुम मुझे बहुत गौरवान्वित करती हो बेबी. वहीं नव्या की बेस्टी-एक्ट्रेस सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर ने उन्हें बधाई दी है. जबकि, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, नव्या के भाई अगस्त्य, वरुण धवन समेत कई सेबेस्स ने उन पर प्यार लुटाया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.