ETV Bharat / entertainment

'आश्रम 3 पार्ट 2' के लिए बॉबी देओल ने ली इतनी कम फीस, जानें 'पम्मी' और 'भोपा स्वामी' ने कितना किया चार्ज - AASHRAM 3 PART 2

जानें 'आश्रम 3' के लिए बॉबी देओल और सीरीज के अन्य एक्टर्स ने कितनी फीस ली है.

Aashram 3 part 2
आश्रम 3 पार्ट 2 (Show Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 27, 2025, 3:06 PM IST

हैदराबाद: मोस्ट अवेटेड ओटीटी सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब आखिरकार 27 फरवरी को यह सीरीज स्ट्रीम हो चुकी है. बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल की एक्टिंग की लोगों ने पहले सीजन से तारीफ की है. अब तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट में फिर से बॉबी अपने उसी रोल से दर्शकों को प्रभावित करने आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बॉबी और सीरीज में नजर आने वाले अन्य एक्टर्स ने आश्रम में अपने रोल के लिए कितनी फीस ली है? आइए जानते हैं.

आश्रम के लिए बॉबी ने ली कितनी फीस

'आश्रम' सीरीज में बॉबी ने एक पाखंडी बाबा का रोल निभाया है जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई. बॉबी के अलावा इस सीरीज में चंदन रॉय, दर्शन कुमार, चित्रा चौधरी, अदिती पोहनकर, ईशा गुप्ता, अनुप्रिया गोयनका ने अहम रोल निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी ने सीरीज में अपने रोल के लिए लगभग 3-4 करोड़ की फीस चार्ज की है. लीड रोल होने के बावजूद ये कम फीस है क्योंकि फिल्म एनिमल में छोटा रोल होने के बावजूद उन्होंने लगभग 4-5 करोड़ रूपये चार्ज किए थे.

अन्य एक्टर्स ने कितनी ली फीस

आश्रम में अन्य एक्टर्स की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा गुप्ता ने अपने रोल के लिए 25 लाख से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस सीरीज में ईशा के कई बोल्ड सीन शामिल हैं. इनके बाद सीरीज में भोपा स्वामी का किरदारन निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने 15-25 लाख के लगभग फीस ली है. सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह के रोल में नजर आए दर्शन कुमार ने रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस आश्रम के लिए 15-25 लाख है. पम्मी जैसे स्ट्रांग कैरेक्टर में नजर आने वाली अदिती पोहनकर ने सीरीज में पहलवान का रोल प्ले किया है. इस रोल के लिए उन्होंने लगभग 20 लाख तक फीस ली है.

क्या है 'आश्रम' की कहानी?

'आश्रम' काशीपुर नाम के शहर पर बेस्ड है जहां बाबा निराला ने अपना साम्राज्य बनाया है जो समाज के निचले तबके को प्रभावति कर अपनी पावर बढ़ाता है. लोग उसे अपना मसीहा मानते हैं लेकिन पावर की आड़ में बाबा कई घिनौने कामों को अंजाम देता है जिसमें ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां फंस जाती हैं. लेकिन जब गांव की एक लड़की जो पहलवानी करती है बाबा के जाल में अपने आप को फंसा पाती है तो वो उससे बदला लेने का सोचती है. सीजन 3 के पार्ट 2 में पम्मी का बाबा के खिलाफ साजिश रचना और बदला लेना दिखाया गया है. हालांकि ये सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि पम्मी बाबा से बदला ले पाती है नहीं.

'आश्रम' के पहले और दूसरे सीजन को बहुत पसंद किया था साथ ही तीसरे सीजन को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली. अब सीजन 3 का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों की इस पार्ट को लेकर क्या प्रतिक्रिया देखने को मिलती है. आश्रम को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: मोस्ट अवेटेड ओटीटी सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब आखिरकार 27 फरवरी को यह सीरीज स्ट्रीम हो चुकी है. बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल की एक्टिंग की लोगों ने पहले सीजन से तारीफ की है. अब तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट में फिर से बॉबी अपने उसी रोल से दर्शकों को प्रभावित करने आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बॉबी और सीरीज में नजर आने वाले अन्य एक्टर्स ने आश्रम में अपने रोल के लिए कितनी फीस ली है? आइए जानते हैं.

आश्रम के लिए बॉबी ने ली कितनी फीस

'आश्रम' सीरीज में बॉबी ने एक पाखंडी बाबा का रोल निभाया है जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई. बॉबी के अलावा इस सीरीज में चंदन रॉय, दर्शन कुमार, चित्रा चौधरी, अदिती पोहनकर, ईशा गुप्ता, अनुप्रिया गोयनका ने अहम रोल निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी ने सीरीज में अपने रोल के लिए लगभग 3-4 करोड़ की फीस चार्ज की है. लीड रोल होने के बावजूद ये कम फीस है क्योंकि फिल्म एनिमल में छोटा रोल होने के बावजूद उन्होंने लगभग 4-5 करोड़ रूपये चार्ज किए थे.

अन्य एक्टर्स ने कितनी ली फीस

आश्रम में अन्य एक्टर्स की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा गुप्ता ने अपने रोल के लिए 25 लाख से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस सीरीज में ईशा के कई बोल्ड सीन शामिल हैं. इनके बाद सीरीज में भोपा स्वामी का किरदारन निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने 15-25 लाख के लगभग फीस ली है. सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह के रोल में नजर आए दर्शन कुमार ने रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस आश्रम के लिए 15-25 लाख है. पम्मी जैसे स्ट्रांग कैरेक्टर में नजर आने वाली अदिती पोहनकर ने सीरीज में पहलवान का रोल प्ले किया है. इस रोल के लिए उन्होंने लगभग 20 लाख तक फीस ली है.

क्या है 'आश्रम' की कहानी?

'आश्रम' काशीपुर नाम के शहर पर बेस्ड है जहां बाबा निराला ने अपना साम्राज्य बनाया है जो समाज के निचले तबके को प्रभावति कर अपनी पावर बढ़ाता है. लोग उसे अपना मसीहा मानते हैं लेकिन पावर की आड़ में बाबा कई घिनौने कामों को अंजाम देता है जिसमें ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां फंस जाती हैं. लेकिन जब गांव की एक लड़की जो पहलवानी करती है बाबा के जाल में अपने आप को फंसा पाती है तो वो उससे बदला लेने का सोचती है. सीजन 3 के पार्ट 2 में पम्मी का बाबा के खिलाफ साजिश रचना और बदला लेना दिखाया गया है. हालांकि ये सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि पम्मी बाबा से बदला ले पाती है नहीं.

'आश्रम' के पहले और दूसरे सीजन को बहुत पसंद किया था साथ ही तीसरे सीजन को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली. अब सीजन 3 का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों की इस पार्ट को लेकर क्या प्रतिक्रिया देखने को मिलती है. आश्रम को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.