पटना: बिहार बोर्ड ने आज शनिवार दोपहर 1:30 बजे 12वीं का रिजल्ट (इंटरमीडिएट) जारी कर दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने एक्स अकाउंट पर शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी थी कि, बोर्ड शनिवार 23 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे इंटर के नतीजे घोषित करेगा. घोषणा के मुताबिक आज बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट में छात्राओं के उत्तीर्णता प्रतिशत 88.84% है जबकि छात्रों का 85.69% है. यानी हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है.
इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए इस लाइव पेज पर बने रहें.
- इस साल 87.21 परीक्षार्थी हुए सफल
- आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल
- वाणिज्य में 94.88% परीक्षार्थी हुए सफल
- विज्ञान में 87.8% परीक्षार्थी सफल
- तीनों स्ट्रीम में 87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण
- सिवान के मृत्युंजय कुमार बने सर्वोच्च टॉपर
- पूरे राज्य में तीनों संकाय में 5 टॉपर
सिवान के मृत्युंजय कुमार सर्वोच्च टॉपर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में गम उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज बड़हरिया सिवान के मृत्युंजय कुमार राज्य में सर्वोच्च टॉपर रहे. उन्होंने 481 यानी 96.2% अंक प्राप्त किए हैं. वहीं आर्ट्स संकाय में तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र 482 अंक प्राप्त कर 96.4 परसेंट लाकर टॉपर बने. वाणिज्य में शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी 478 यानी 95.6% अंक प्राप्त किया.
पिछले पांच वर्ष की तुलना में सबसे बेहतर रिजल्टः इस वर्ष का पासिंग परसेंटेज पिछले पांच वर्ष की तुलना में सबसे बेहतर रहा है. पिछले 5 वर्षों के वार्षिक परसेंटेज की बात करें तो 2019 में 689.5%, 2021 में 78.004% 2022 में 80.15 % और 2023 में 83.73 प्रतिशत है. जबकि इस साल 87.21 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं इस साल विज्ञान संकाय में टॉप फाइव में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. विज्ञान में रैंक एक पर एक छात्र, रैंक 2 पर दो विद्यार्थी, रैंक 3 पर एक विद्यार्थी, रैंक 4 पर 3 विद्यार्थी और रंक 5 पर चार विद्यार्थी हैं.
अभ्यर्थी ऐसे देखें अपना रिजल्टः अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको को BSEB के आधिकारिक वेब पेज पर जाना होगा. उसके बाद यहां होम पेज पर दिख रहे बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर अभ्यर्थियों के अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
इन वेब पेजों पर जाकर चेक करें परिणामः बीएसईबी 12वीं के रिजल्ट का शिद्दत से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर रोल नंबर डाल कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.com, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com, BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक करें.
13 लाख परीक्षार्थी ने दी थी परीक्षाः बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था. आज उनका रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार बोर्ड बीते 5 सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिमाण घोषित करता आ रहा है. इस बार भी ये रिकॉर्ड कायम रहा.
ये भी पढ़ें:
शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल