मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजापर सपाट बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74,612.43 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.01 फीसदी की गिरावट साथ 22,545.05 पर बंद हुआ. मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बढ़त के कारण गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बैंक और मेटल को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
- ऑटो, मीडिया, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर में 1-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- भारतीय रुपया मंगलवार के 87.20 के बंद स्तर की तुलना में गुरुवार को 87.19 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ 74,748.86 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 22,568.95 पर खुला.