मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 4389 अंकों की गिरावट के साथ 72,079.05 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 5.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, नेस्ले और डिविस लैब्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 7 फीसदी की गिरावट आई.
- फरवरी 2022 के बाद से निफ्टी में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई है.
- निफ्टी पीएसयू बैंक में 17 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
- अस्थिरता सूचकांक इंडिया VIX में 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई.
- अडाणी के शेयरों में 11 फीसदी तक की गिरावट आई.
- चुनाव परिणामों की अनिश्चितता के कारण 10-वर्षीय प्रतिफल में 8 महीनों में सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई.
- रेलवे के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
दिन का कारोबार
चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार किए. आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिमान घोषित होने वाले है. बीएसई पर सेंसेक्स 4485 अंकों की गिरावट के साथ 71,806.63 पर कारोबार किए. वहीं, निफ्टी 6.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21,838.85 पर कारोबार किए
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार की रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1319 अंकों की गिरावट के साथ 75,149.45 पर कारोबार कर रहे. वहीं, निफ्टी 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 22,749.30 पर कारोबार कर रहे. बाजार खुलने के साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए.