ETV Bharat / business

SBI ने दिया जोर का झटका, महंगे किए लोन, अब चुकानी होगी ज्यादा EMI - SBI raises lending rates

SBI raises lending rates- भारतीय स्टेट बैंक ने लोन पर ब्याज बढ़ा दिया है, जो आज से लागू हो गया है. इसका मतलब है कि अब आपको अपने लोन पर ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

SBI RAISES LENDING RATES
SBI ने दिया जोर का झटका (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अधिकांश अवधियों के लिए अपनी मार्जिनल लोन कॉस्ट रेट (एमसीएलआर) में 5 से 10 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार संशोधित दरें 15 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी. इस बढ़ोतरी से ग्राहकों के लिए लोन और आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) पर असर पड़ने की संभावना है.

इस बढ़ोतरी से लेंडर के लिए अधिकांश उपभोक्ता लोन (जैसे ऑटो या होम लोन) महंगे हो जाएंगे.

इससे पहले जून में बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर लोन रेट (एमसीएलआर) में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी.

एसबीआई एमसीएलआर में बढ़ोतरी

  1. तीन महीने की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया गया.
  2. छह महीने की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया.
  3. एक साल की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 प्रतिशत किया गया.
  4. दो साल की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया.

लेटेस्ट एसबीआई लोन इंटरेस्ट रेट जुलाई 2024
एक महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 5 आधार अंकों से बढ़कर 8.35 फीसदी हो गई है, जबकि तीन महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 10 आधार अंकों से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गई है. बैंक ने छह महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जिससे वे क्रमश- 8.75 फीसदी, 8.85 फीसदी और 8.95 फीसदी हो गए हैं. तीन साल की एमसीएलआर को 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया गया है.

एमसीएलआर क्या है?
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वह न्यूनतम लेंडिंग रेट है, जिसके नीचे बैंक को लोन देने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अधिकांश अवधियों के लिए अपनी मार्जिनल लोन कॉस्ट रेट (एमसीएलआर) में 5 से 10 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार संशोधित दरें 15 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी. इस बढ़ोतरी से ग्राहकों के लिए लोन और आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) पर असर पड़ने की संभावना है.

इस बढ़ोतरी से लेंडर के लिए अधिकांश उपभोक्ता लोन (जैसे ऑटो या होम लोन) महंगे हो जाएंगे.

इससे पहले जून में बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर लोन रेट (एमसीएलआर) में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी.

एसबीआई एमसीएलआर में बढ़ोतरी

  1. तीन महीने की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया गया.
  2. छह महीने की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया.
  3. एक साल की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 प्रतिशत किया गया.
  4. दो साल की लोन पीरियड पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया.

लेटेस्ट एसबीआई लोन इंटरेस्ट रेट जुलाई 2024
एक महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 5 आधार अंकों से बढ़कर 8.35 फीसदी हो गई है, जबकि तीन महीने की एमसीएलआर बेंचमार्क दर 10 आधार अंकों से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गई है. बैंक ने छह महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जिससे वे क्रमश- 8.75 फीसदी, 8.85 फीसदी और 8.95 फीसदी हो गए हैं. तीन साल की एमसीएलआर को 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया गया है.

एमसीएलआर क्या है?
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वह न्यूनतम लेंडिंग रेट है, जिसके नीचे बैंक को लोन देने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 15, 2024, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.