नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 8 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. क्योंकि शेयर ने एनएसई पर 911 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ, जो इंट्राडे ट्रेड में लगभग 10 फीसदी बढ़ा. एसबीआई में यह तेजी एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों के आधार पर आई है, जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार को भारी बहुमत मिलने का संकेत दिया गया है.
बता दें कि 12 एग्जिट पोल के औसत के अनुसार, एनडीए इस बार 367 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है, जो 2019 के चुनावों में इसकी 353 सीटों की संख्या में सुधार करता है. यहां तक कि सबसे कम पूर्वानुमान 316 सीटों का है. जबकि एनडीए अपने महत्वाकांक्षी 'अबकी बार 400 पार' लक्ष्य से पीछे रह सकता है, व्यापारियों को इस सप्ताह निफ्टी 24,000 से आगे जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
पिछले हफ्ते, सीएलएसए ने 54 मोदी स्टॉक की अपनी सूची में एसबीआई, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की पहचान की है.
8 ट्रिलियन क्लब में शामिल
इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक सभी ने यह उपलब्धि हासिल की है.
1 जून को आए एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की भारी जीत के संकेत मिलने के बाद एसबीआई के साथ-साथ अन्य पीएसयू शेयरों में भी बढ़ोतरी हो रही है.