ETV Bharat / business

इस बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD पर ब्याज घटाया - INDUSIND BANK FD RATES

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं.

FD RATES
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2025, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: इंडसइंड बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है. देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब सामान्य नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25% होगी. यह दर 1 साल 5 महीने से लेकर 1 साल 6 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर लागू होगी.

इंडसइंड बैंक ने इस एफडी पर घटाया ब्याज
बैंक अब सामान्य ग्राहकों को 3.50% से 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 8.25% की ब्याज दर दे रहा है. पहले इसी अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 7.99% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.49% तक ब्याज मिलता था. बैंक की ये नई दरें 24 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं. RBI द्वारा रेपो रेट कम किए जाने के बाद इंडसइंड बैंक ने FD की दरें कम कर दी हैं.

इंडसइंड बैंक ने FD पर ब्याज दर में संशोधन किया
इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर यह संशोधन किया है. बैंक आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक आम ग्राहकों को अधिकतम 7.99 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक आम ग्राहकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. यह वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 8.49 फीसदी ब्याज दे रहा है. FD पर ये नई ब्याज दरें 26 नवंबर 2024 से लागू हो गई हैं.

इंडसइंड बैंक पर फिक्स्ड डिपॉजिट दर

  • 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 3.50%
  • 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 3.75%
  • 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 4.75%
  • 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 4.75%
  • 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 4.75%
  • 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 5%
  • 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 5.85%
  • 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 6.10%
  • 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 6.35%
  • 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज FD पर ब्याज – 6.50%
  • 1 वर्ष से 1 वर्ष 3 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 3 महीने से 1 वर्ष 4 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 4 महीने से 1 वर्ष 5 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 5 महीने से 1 वर्ष 6 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 6 महीने से 2 वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 2 वर्ष 3 से 2 वर्ष 6 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.25%
  • FD पर ब्याज 2 वर्ष 6 महीने से 2 वर्ष 7 महीने में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज – 7.25%
  • 2 वर्ष 7 महीने से 3 वर्ष 3 3 वर्ष 3 महीने तक – 7.25%
  • 3 वर्ष 3 महीने से 61 महीने तक – 7.25%
  • 61 महीने और उससे अधिक – 7%
  • 5 वर्ष से अधिक की टैक्स सेविंग FD पर ब्याज – 7.25%

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: इंडसइंड बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है. देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब सामान्य नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25% होगी. यह दर 1 साल 5 महीने से लेकर 1 साल 6 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर लागू होगी.

इंडसइंड बैंक ने इस एफडी पर घटाया ब्याज
बैंक अब सामान्य ग्राहकों को 3.50% से 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 8.25% की ब्याज दर दे रहा है. पहले इसी अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 7.99% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.49% तक ब्याज मिलता था. बैंक की ये नई दरें 24 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं. RBI द्वारा रेपो रेट कम किए जाने के बाद इंडसइंड बैंक ने FD की दरें कम कर दी हैं.

इंडसइंड बैंक ने FD पर ब्याज दर में संशोधन किया
इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर यह संशोधन किया है. बैंक आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक आम ग्राहकों को अधिकतम 7.99 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक आम ग्राहकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. यह वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 8.49 फीसदी ब्याज दे रहा है. FD पर ये नई ब्याज दरें 26 नवंबर 2024 से लागू हो गई हैं.

इंडसइंड बैंक पर फिक्स्ड डिपॉजिट दर

  • 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 3.50%
  • 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 3.75%
  • 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 4.75%
  • 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 4.75%
  • 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 4.75%
  • 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 5%
  • 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 5.85%
  • 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 6.10%
  • 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 6.35%
  • 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज FD पर ब्याज – 6.50%
  • 1 वर्ष से 1 वर्ष 3 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 3 महीने से 1 वर्ष 4 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 4 महीने से 1 वर्ष 5 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 5 महीने से 1 वर्ष 6 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 1 वर्ष 6 महीने से 2 वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.75%
  • 2 वर्ष 3 से 2 वर्ष 6 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज – 7.25%
  • FD पर ब्याज 2 वर्ष 6 महीने से 2 वर्ष 7 महीने में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज – 7.25%
  • 2 वर्ष 7 महीने से 3 वर्ष 3 3 वर्ष 3 महीने तक – 7.25%
  • 3 वर्ष 3 महीने से 61 महीने तक – 7.25%
  • 61 महीने और उससे अधिक – 7%
  • 5 वर्ष से अधिक की टैक्स सेविंग FD पर ब्याज – 7.25%

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.