हैदराबाद : मार्च के महीने में अलग-अलग राज्यों के अलावा शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें 5 रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा सात दिन बैंकों का कामकाज ठप रहेगा. बता दें कि मार्च में 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद उल फितर जैसे दो बड़े त्योहार हैं.
यदि आपको मार्च में बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक कार्य करना है तो इन छुट्टियों के दिन को छोड़कर ही आप बैंक पहुंचें. देखें पूरी सूची मार्च महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.
मार्च में इन तारीखों पर बैंक की छुट्टियां
- तारीख कारण स्थान (राज्य)
- 2 मार्च रविवार सभी जगह
- 7 मार्च चापचूर कुट मिजोरम
- 8 मार्च दूसरा शनिवार सभी जगह
- 9 मार्च रविवार सभी जगह
- 13 मार्च होलिका दहन देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची और तिरुवनंतपुरम
- 14 मार्च होली सभी जगह
- 15 मार्च याओसांग कि दूसरा दिन अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना
- 16 मार्च रविवार सभी जगह
- 22 मार्च चौथा शनिवार सभी जगह
- 23 मार्च रविवार सभी जगह
- 27 मार्च शब-ए-कद्र सभी जगह
- 28 मार्च जमात उल विदा जम्मू और श्रीनगर
- 30 मार्च रविवार सभी जगह
हालांकि बैंक बंद रहने के बाद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग और ATM से पैसे का लेनदेन व अन्य काम किए जा सकेंगे. बैंक की इन सुविधाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
12 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं
इतना ही नहीं मार्च 2025 में शेयर बाजार में 12 दिन कारोबार नहीं हो सकेगा. इसमें 10 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा. साथ ही शेयर बाजार 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर भी बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें- इस बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD पर ब्याज घटाया