अयोध्या : राम मंदिर में फोन के माध्यम से वीआईपी दर्शन बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. अब मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए अपनी पहचान को बताने के लिए सुगम दर्शन पास दिखाना होगा. इसके साथ ही देर शाम रामलला के दर्शन करने के लिए 9:00 बजे तक ही सुग्रीव किले से प्रवेश मिलेगा. 9:15 पर उन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास आरती पास होगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि दो नंबर बैरियर से मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को अपनी पहचान बताने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए फोन के माध्यम से दी जाने वाली वीआईपी व्यवस्था को बंद कर दिया गया है. सुगम दर्शन पास होने पर ही श्रद्धालु को प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में दर्शन करने के लिए अवधि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आरती के लिए श्रद्धालुओं को सुग्रीव किला गेट पर 9:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं, उन्होंने बताया कि 9:15 पर सिर्फ उन्हीं लोगो को प्रवेश मिलेगा जिनके पास आरती पास होगा. डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यहां निर्णय लिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय पर सुगम पास बनाए जाने की व्यवस्था पर भी कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं. ऑफलाइन व्यवस्था के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा या ट्रस्ट के सहयोगी गोपाल जी राव की इजाजत के बाद बनाया जाएगा.