ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में जम गई 8 फीट तक बर्फ, बिजली आपूर्ति भी ठप

snow in Kedarnath Dham उत्तराखंड में इस बार सर्दी जाने का नाम ही नहीं ले रही है. मार्च में जनवरी जैसा मौसम हो रखा है. केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर अभी भी आठ फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिसमें हटाने के लिए प्रशासन मौसम खुलने का इंतजार कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 9:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: मार्च का महीना शुरू हो गया, लेकिन उत्तराखंड में अभी भी बर्फबारी का दौर खत्म नहीं हो रहा है. हालात ये है कि केदारनाथ धाम में कई स्थानों पर अभी भी आठ से नौ फीट तक बर्फ जमी है, जबकि पैदल मार्ग के बड़े-बड़े ग्लेशियर बन गए हैं. इन स्थानों पर बर्फ काटकर पैदल मार्ग बनाया जाएगा. शुरूआत में बर्फ हटाने के लिए पचास मजदूर लगाए जायेंगे.

धाम में हो रही लगातार बर्फबारी से यहां रह रहे कुछ साधु संत और आईटीबीपी जवानों के सामने मुसीबत आ चुकी है. धाम में दो दिनों से बिजली व्यवस्था भी ठप्प पड़ी है. बता दें कि केदारधाम धाम में बीते एक सप्ताह से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में जम गई 8 फीट तक बर्फ

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) की दो टीमें गौरीकुंड में ही डेरा जमाए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 मार्च से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. एक मार्च से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाना था, मगर पिछले सात दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

धाम में इन दिनों तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व लोनिवि की 25-25 श्रमिकों की दो टीमें गौरीकुंड में मौसम साफ होने का इंतजार कर रही हैं. पिछले वर्ष 30 दिसंबर को अधिक ठंड बढ़ने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य बंद कर दिए गए थे. अब मार्ग खुलने के बाद ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे.

वर्तमान में जंगलचट्टी से लेकर केदारधाम तक 12 किमी, भीमबली से लेकर केदारनाथ धाम तक पूरे आठ किमी पैदल मार्ग पर चार फीट तक बर्फ जमी है, जबकि लिनचोली, रुद्राबैंड व केदारनाथ धाम में कई स्थानों पर आठ फीट तक बर्फ जमी है.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई.

इन स्थानों पर बर्फ काटकर बर्फ के ऊपर से पैदल मार्ग बनाया जाएगा. शुरुआत में बर्फ हटाने के लिए पचास मजदूर लगाए जांएगे, जबकि बाद में ढाई सौ से अधिक मजदूर लगाए जाएंगे. रुद्रप्रयाग डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. धाम सहित कई जगहों पर आठ से नौ फीट तक बर्फ जमी है. मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम शुरू किया जायेगा. धाम में बिजली व्यवस्था को भी ठीक किया जा रहा है.
पढ़ें---

रुद्रप्रयाग: मार्च का महीना शुरू हो गया, लेकिन उत्तराखंड में अभी भी बर्फबारी का दौर खत्म नहीं हो रहा है. हालात ये है कि केदारनाथ धाम में कई स्थानों पर अभी भी आठ से नौ फीट तक बर्फ जमी है, जबकि पैदल मार्ग के बड़े-बड़े ग्लेशियर बन गए हैं. इन स्थानों पर बर्फ काटकर पैदल मार्ग बनाया जाएगा. शुरूआत में बर्फ हटाने के लिए पचास मजदूर लगाए जायेंगे.

धाम में हो रही लगातार बर्फबारी से यहां रह रहे कुछ साधु संत और आईटीबीपी जवानों के सामने मुसीबत आ चुकी है. धाम में दो दिनों से बिजली व्यवस्था भी ठप्प पड़ी है. बता दें कि केदारधाम धाम में बीते एक सप्ताह से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में जम गई 8 फीट तक बर्फ

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) की दो टीमें गौरीकुंड में ही डेरा जमाए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 मार्च से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. एक मार्च से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाना था, मगर पिछले सात दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

धाम में इन दिनों तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व लोनिवि की 25-25 श्रमिकों की दो टीमें गौरीकुंड में मौसम साफ होने का इंतजार कर रही हैं. पिछले वर्ष 30 दिसंबर को अधिक ठंड बढ़ने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य बंद कर दिए गए थे. अब मार्ग खुलने के बाद ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे.

वर्तमान में जंगलचट्टी से लेकर केदारधाम तक 12 किमी, भीमबली से लेकर केदारनाथ धाम तक पूरे आठ किमी पैदल मार्ग पर चार फीट तक बर्फ जमी है, जबकि लिनचोली, रुद्राबैंड व केदारनाथ धाम में कई स्थानों पर आठ फीट तक बर्फ जमी है.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई.

इन स्थानों पर बर्फ काटकर बर्फ के ऊपर से पैदल मार्ग बनाया जाएगा. शुरुआत में बर्फ हटाने के लिए पचास मजदूर लगाए जांएगे, जबकि बाद में ढाई सौ से अधिक मजदूर लगाए जाएंगे. रुद्रप्रयाग डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. धाम सहित कई जगहों पर आठ से नौ फीट तक बर्फ जमी है. मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम शुरू किया जायेगा. धाम में बिजली व्यवस्था को भी ठीक किया जा रहा है.
पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.