ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट की बहन रूकेश का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, इस पार्टी से किया टिकट का आवेदन - Rukesh Punia in Assembly Election - RUKESH PUNIA IN ASSEMBLY ELECTION

Rukesh Punia in Assembly Election: बीजेपी की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट की बहन रूकेश पुनिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से हिसार की आदमपुर सीट पर टिकट की दावेदारी की है. हलांकि सोनाली फोगाट बीजेपी की नेता थीं लेकिन उनकी बहन बीजेपी से खासा नाराज हैं.

Rukesh Punia in Assembly Election
भूपेंद्र हुड्डा के साथ रूकेश पुनिया (बाएं), सोनाली फोगाट (दाएं) (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 5:25 PM IST

सोनाली फोगाट की बहन लड़ेंगी चुनाव? (वीडियो- ईटीवी भारत)

हिसार: बीजेपी की दिवंगत नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. रूकेश पुनिया हिसार की हॉट सीट आदमपुर से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है. सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के बाद से उनका परिवार बीजेपी से नाराज है. इसीलिए उनकी बहन बीजेपी छोड़कर अब कांग्रेस के साथ हैं.

कांग्रेस पार्टी से किया टिकट का आवेदन

सोनाली फोगाट की सगी बहन रुकेश पूनिया ने कहा कि परिवार ने उन्हें सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत सौंपी थी. इसलिए उन्होंने अब चुनाव लड़ने का फैसला किया है. रूकेश का कहना है कि बीजेपी के 10 साल के शासन में आदमपुर का कोई विकास नहीं हुआ. इसलिए अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं ताकि इलाके में विकास करा सकें. रूकेश ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया है.

'आदमपुर में कोई विकास नहीं हुआ'

रूकेश ने कहा कि कुलदीप और भव्य बिश्नोई आदमपुर में विकास का दावा करते हैं लेकिन ये विकास केवल कागजों तक सीमित है. हालत ये है कि आदमपुर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, पीने का पानी नहीं है, खेतों में किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. ढाणियो में रोड नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले आदमपुर से सोनाली फोगाट ने चुनाव लड़ा था. सोनाली फोगाट को पैतीस हजार वोट मिले थे. ये बीजेपी पार्टी के वोट नहीं बल्कि हमारे निजी वोट थे.

भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे अगले सीएम- रूकेश

रुकेश पूनिया ने कहा कि मैने कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है. हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने अपना इटरव्यू भी दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा, अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाण पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रुकेश ने कहा कि सोनाली की मौत होने के बाद उनकी राजनैतिक विरासत की जिममेदारी उन्हें सौपी गई है. वो इस जिम्मेदारी को बबूखी निभाने का काम करेंगी. रूकेश पुनिया ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कम से कम 70 सीट जीतेगी.

sonali phogat
सोनाली फोगाट (सोनाली के सोशल मीडिया एकाउंट X से ली गई तस्वीर)

2022 में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

सोनाली फोगाट की 2 साल पहले 23 अगस्त 2022 की रात में गोवा के एक रिजॉर्ट में संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी. सोनाली के घर वालों ने मौत के लिए सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को जिम्मेदार ठहराया था. सोनाली की हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सोनाली फोगाट की 2022 में बेहद हाई प्रोफाइल मामला बन गया था.

हरियाणा की हॉट सीट है आदमपुर

आदमपुर हरियाणा की हॉट विधानसभा सीट में से एक मानी जाती है. आदमपुर सीट हिसार जिले में है. ये सीट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीतकर विधायक बनते रहे हैं. 2019 तक कुलदीप कांग्रेस में थे. 2022 में कांग्रेस से नाराज कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी छोड़ दी और विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गये. उनके इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से विधायक बने थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ी थी.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्या के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने लगाई जमानत याचिका

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से मिली जमानत

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट के हत्यारोपियों की जमानत पर बेटी का छलका दर्द, बोली- देश में न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रही

सोनाली फोगाट की बहन लड़ेंगी चुनाव? (वीडियो- ईटीवी भारत)

हिसार: बीजेपी की दिवंगत नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. रूकेश पुनिया हिसार की हॉट सीट आदमपुर से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है. सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के बाद से उनका परिवार बीजेपी से नाराज है. इसीलिए उनकी बहन बीजेपी छोड़कर अब कांग्रेस के साथ हैं.

कांग्रेस पार्टी से किया टिकट का आवेदन

सोनाली फोगाट की सगी बहन रुकेश पूनिया ने कहा कि परिवार ने उन्हें सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत सौंपी थी. इसलिए उन्होंने अब चुनाव लड़ने का फैसला किया है. रूकेश का कहना है कि बीजेपी के 10 साल के शासन में आदमपुर का कोई विकास नहीं हुआ. इसलिए अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं ताकि इलाके में विकास करा सकें. रूकेश ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया है.

'आदमपुर में कोई विकास नहीं हुआ'

रूकेश ने कहा कि कुलदीप और भव्य बिश्नोई आदमपुर में विकास का दावा करते हैं लेकिन ये विकास केवल कागजों तक सीमित है. हालत ये है कि आदमपुर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, पीने का पानी नहीं है, खेतों में किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. ढाणियो में रोड नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले आदमपुर से सोनाली फोगाट ने चुनाव लड़ा था. सोनाली फोगाट को पैतीस हजार वोट मिले थे. ये बीजेपी पार्टी के वोट नहीं बल्कि हमारे निजी वोट थे.

भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे अगले सीएम- रूकेश

रुकेश पूनिया ने कहा कि मैने कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है. हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने अपना इटरव्यू भी दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा, अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाण पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रुकेश ने कहा कि सोनाली की मौत होने के बाद उनकी राजनैतिक विरासत की जिममेदारी उन्हें सौपी गई है. वो इस जिम्मेदारी को बबूखी निभाने का काम करेंगी. रूकेश पुनिया ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कम से कम 70 सीट जीतेगी.

sonali phogat
सोनाली फोगाट (सोनाली के सोशल मीडिया एकाउंट X से ली गई तस्वीर)

2022 में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

सोनाली फोगाट की 2 साल पहले 23 अगस्त 2022 की रात में गोवा के एक रिजॉर्ट में संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी. सोनाली के घर वालों ने मौत के लिए सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को जिम्मेदार ठहराया था. सोनाली की हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सोनाली फोगाट की 2022 में बेहद हाई प्रोफाइल मामला बन गया था.

हरियाणा की हॉट सीट है आदमपुर

आदमपुर हरियाणा की हॉट विधानसभा सीट में से एक मानी जाती है. आदमपुर सीट हिसार जिले में है. ये सीट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीतकर विधायक बनते रहे हैं. 2019 तक कुलदीप कांग्रेस में थे. 2022 में कांग्रेस से नाराज कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी छोड़ दी और विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गये. उनके इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से विधायक बने थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ी थी.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्या के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने लगाई जमानत याचिका

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से मिली जमानत

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट के हत्यारोपियों की जमानत पर बेटी का छलका दर्द, बोली- देश में न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रही

Last Updated : Aug 24, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.