ETV Bharat / bharat

सागर के शख्स ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा, पहले भी बनाए ऐसे मिनिएचर - Claim make the world smallest tabla

सागर शहर के जाने-माने साहित्यकार और संगीतकार पंडित लोकनाथ मिश्रा ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तबला बनाने के जो भी मापदंड होते हैं उन सभी मापदंडों का इसमें पालन किया गया.

Claim make the world smallest tabla
सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 10:31 AM IST

सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा

सागर. साहित्यकार और संगीतकार पंडित लोकनाथ मिश्रा एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और नए-नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. पंडित लोकनाथ मिश्रा ने एक ऐसा तबला तैयार किया है, जिसे लेकर उनका दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटा तबला है. हांलाकि, इसका आकार इतना छोटा है कि कोई छोटा बच्चा ही इसको बजा सकता है. इसी वजह से पंडित लोकनाथ मिश्रा ने इसमें तकनीक का उपयोग करके इसे एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बदल दिया है, जो किसी संगीत सभा में तबलावादक की कमी को पूरा कर सकता है. साथ ही उनका दावा है कि तबला बनाने के जो मापंदड और नियम है, उसके अनुसार बनाया गया है और आज तक ऐसा तबला कहीं और तैयार नहीं हुआ है.

Claim make the world smallest tabla
सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा

कैसे आया दिमाग में आइडिया

पंडित लोकनाथ एक संगीतकार होने के नाते तमाम संगीत गोष्ठियों में उनकी मौजूदगी देखने को मिलती है. वे कहते हैं, ' एक बार संगीत गोष्ठी का मंच तैयार हो गया. गायक और वाद्ययंत्रों के वादक बैठ गए. लेकिन अचानक तबलावादक गायब हो गया और संगीत गोष्ठी का मजा किरकिरा हो गया. तब मेरे मन में विचार आया कि क्या तकनीक का उपयोग कर ऐसा तबला बनाया जा सकता है कि जो तबलावादक की कमी को पूरा कर दे. इसी कोशिश में मेरे को मोबाइल की ब्लूटूथ तकनीक के बारे में पता चला, तो मैंने सोचा कि इस तकनीक के जरिए ऐसा तबला बनाया जा सकता है कि जो तबला के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह काम करे.'

Claim make the world smallest tabla
सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा

तबला बनाने के मापदंडों का किया पालन

पंडित लोकनाथ मिश्रा आगे कहते हैं, ' मैं देश का ऐसा इकलौता व्यक्ति हूं, जिसने गणित के साथ संगीत में ग्रेजुएशन किया है और तबला वादन में विशेषज्ञता हासिल की है. 14 साल तक मैंने रोजाना 12-12 घंटे रियाज किया है और तबले से जुड़ी हर बारीकी की मुझे जानकारी है. जब मैंने सबसे छोटा तबला बनाने के बारे में सोचा, तब मेरे मन में इसे ब्लूटूथ तकनीक से जोड़ने का विचार नहीं आया था और मेरे सामने चुनौती थी कि कैसे इतना छोटा तबला बनाने के नियम और मापदंड को पूरा करके बनाया जाए. इसे बनाने के लिए मैंने तबला बनाने के उपयोग में आने वाली तमाम बारीकियों को ध्यान रखते हुए इसे तैयार किया है. इसका छोटा आकार होने के कारण इसे बजाना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर कोई बच्चा या पतली वस्तु से बजाया जाए, तो ये बाकायदा बड़े तबले की तरह बजता भी है.'

ये भी पढ़ें:

एक बुजुर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल हुई गाय, श्मशानघाट में चिता के लगाए फेरे, लोग हैरान

'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में मर्डर, महिला ने प्रेमी की मदद से सोते समय पति का गला घोंटा

पहले भी कर चुके हैं कई कमाल

पंडित लोकनाथ मिश्रा कहते हैं, ' ये तबला बनाने के अलावा मैंने कई दूसरे वाद्ययंत्र भी तय मापदंड के आधार पर बनाए हैं. जिनमें मृदंग, शिव जी की डमरू जिससे ताल उत्पन्न हुई है. इसके अलावा इकतारा और सारंगी बनाई है. तबला में खास बात ये है कि इसे ब्लूटूथ तकनीक के माध्यम से जोड़कर इसमें छोटे-छोटे स्पीकर के जरिए इसे बजाया जा सकता है. जिस तरह तमाम नियम और मापदंड के आधार पर मैंने तबला तैयार किया है. ऐसा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है. इसकी मुझे जानकारी है, इसलिए मेरा दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटा तबला है.'

सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा

सागर. साहित्यकार और संगीतकार पंडित लोकनाथ मिश्रा एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और नए-नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. पंडित लोकनाथ मिश्रा ने एक ऐसा तबला तैयार किया है, जिसे लेकर उनका दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटा तबला है. हांलाकि, इसका आकार इतना छोटा है कि कोई छोटा बच्चा ही इसको बजा सकता है. इसी वजह से पंडित लोकनाथ मिश्रा ने इसमें तकनीक का उपयोग करके इसे एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बदल दिया है, जो किसी संगीत सभा में तबलावादक की कमी को पूरा कर सकता है. साथ ही उनका दावा है कि तबला बनाने के जो मापंदड और नियम है, उसके अनुसार बनाया गया है और आज तक ऐसा तबला कहीं और तैयार नहीं हुआ है.

Claim make the world smallest tabla
सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा

कैसे आया दिमाग में आइडिया

पंडित लोकनाथ एक संगीतकार होने के नाते तमाम संगीत गोष्ठियों में उनकी मौजूदगी देखने को मिलती है. वे कहते हैं, ' एक बार संगीत गोष्ठी का मंच तैयार हो गया. गायक और वाद्ययंत्रों के वादक बैठ गए. लेकिन अचानक तबलावादक गायब हो गया और संगीत गोष्ठी का मजा किरकिरा हो गया. तब मेरे मन में विचार आया कि क्या तकनीक का उपयोग कर ऐसा तबला बनाया जा सकता है कि जो तबलावादक की कमी को पूरा कर दे. इसी कोशिश में मेरे को मोबाइल की ब्लूटूथ तकनीक के बारे में पता चला, तो मैंने सोचा कि इस तकनीक के जरिए ऐसा तबला बनाया जा सकता है कि जो तबला के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह काम करे.'

Claim make the world smallest tabla
सागर के एक व्यक्ति ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा

तबला बनाने के मापदंडों का किया पालन

पंडित लोकनाथ मिश्रा आगे कहते हैं, ' मैं देश का ऐसा इकलौता व्यक्ति हूं, जिसने गणित के साथ संगीत में ग्रेजुएशन किया है और तबला वादन में विशेषज्ञता हासिल की है. 14 साल तक मैंने रोजाना 12-12 घंटे रियाज किया है और तबले से जुड़ी हर बारीकी की मुझे जानकारी है. जब मैंने सबसे छोटा तबला बनाने के बारे में सोचा, तब मेरे मन में इसे ब्लूटूथ तकनीक से जोड़ने का विचार नहीं आया था और मेरे सामने चुनौती थी कि कैसे इतना छोटा तबला बनाने के नियम और मापदंड को पूरा करके बनाया जाए. इसे बनाने के लिए मैंने तबला बनाने के उपयोग में आने वाली तमाम बारीकियों को ध्यान रखते हुए इसे तैयार किया है. इसका छोटा आकार होने के कारण इसे बजाना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर कोई बच्चा या पतली वस्तु से बजाया जाए, तो ये बाकायदा बड़े तबले की तरह बजता भी है.'

ये भी पढ़ें:

एक बुजुर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल हुई गाय, श्मशानघाट में चिता के लगाए फेरे, लोग हैरान

'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में मर्डर, महिला ने प्रेमी की मदद से सोते समय पति का गला घोंटा

पहले भी कर चुके हैं कई कमाल

पंडित लोकनाथ मिश्रा कहते हैं, ' ये तबला बनाने के अलावा मैंने कई दूसरे वाद्ययंत्र भी तय मापदंड के आधार पर बनाए हैं. जिनमें मृदंग, शिव जी की डमरू जिससे ताल उत्पन्न हुई है. इसके अलावा इकतारा और सारंगी बनाई है. तबला में खास बात ये है कि इसे ब्लूटूथ तकनीक के माध्यम से जोड़कर इसमें छोटे-छोटे स्पीकर के जरिए इसे बजाया जा सकता है. जिस तरह तमाम नियम और मापदंड के आधार पर मैंने तबला तैयार किया है. ऐसा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है. इसकी मुझे जानकारी है, इसलिए मेरा दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटा तबला है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.